हाइलाइट्स
-
दीपक सक्सेना कल कर सकते हैं बीजेपी ज्वाइन
-
सैंकड़ों गाड़ियों के साथ समर्थक पहुंचेंगे भोपाल
-
45 साल कमलनाथ के साथी रहे दीपक सक्सेना
Deepak Saxena के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने की अटकलें कल थम सकती हैं. वे कल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बता दें वे कांग्रेस नेता कमलनाथ के करीबी रहे हैं. वे कल भोपाल में बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. उनको लेकर बीते 20 दिनों से अटकलें लगाई जा रहीं थीं जो अब थम सकती हैं. कल यानी 5 अप्रैल को वे भोपाल में अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
सैंकड़ों गाड़ियों के साथ फिला पहुंचेगा भोपाल
राजधानी भोपाल में कल अपने समर्थकों के काफिले के साथ वे भोपाल पहुंचेंगे. इसके बाद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. छिंदवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों ने कल की यात्रा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. दीपक सक्सेना के काफिले में सैंकड़ों गाड़ियां शामिल होंगी. पहले वे छिंदवाड़ा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने बीजेपी ज्वाइन करने वाले थे. हालांकि जेपी नड्डा का दौरा रद्द होने के बाद अब वे कल बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.
कमलनाथ 2 दिन पहले कमलनाथ पहुंचे थे मनाने
Deepak Saxena कुछ दिन पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं. दो दिन पहले ही पूर्व सीएम कमल नाथ दीपक को मनाने उनके घर पहुंचे थे उनके साथ छिंदवाड़ा जिले के 5 और विधायक भी थे. कमलनाथ ने बंद कमरे में 10 दीपक सक्सेना से मिनट बातचीत की थी. इसके बाद वे वापस लौट गए थे.
यह भी पढें: Deepak Saxena से मिलकर क्या बोले VD Sharma – Mohan Yadav?
दीपक सक्सेना कमलनाथ के 45 साल पुराने साथी
Deepak Saxena कमलनाथ के 45 साल पुराने साथी हैं. वे दो बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. छिंदवाड़ा से 4 बार वे विधायक रह चुके हैं. दीपक ने अपनी सीट कमलनाथ के लिए खाली की थी. वे कमलनाथ के कट्टर समर्थक माने जाते थे. लेकिन पार्टी छोड़ने के बाद दोनों के बीच को दोस्ती में कमजोर हो गई है.