Advertisment

Deep Sindhu: दीप सिद्धू ने कहा,सबूत जुटाकर दो दिन में पुलिस के सामने करूंगा पेश

Deep Sindhu: दीप सिद्धू ने लाल किले पर धार्मिक झंडा लगाए जाने की घटना के अरोपों का दिया जवाबdeep-sidhu-responded-to-the-allegations-of-the-installation-of-religious-flag-on-the-red-fort

author-image
Bansal news
Deep Sindhu: दीप सिद्धू ने कहा,सबूत जुटाकर दो दिन में  पुलिस के सामने करूंगा पेश

image source : https://twitter.com/iamdeepsidhu

नई दिल्ली (भाषा)।  गणतंत्र दिवस को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर धार्मिक झंडा लगाए जाने की घटना के बाद अभिनेता तथा कार्यकर्ता दीप सिद्धू Deep Sindhu की जम कर आलोचना हुई । जिसके बाद उन्होंने किसान नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। विवादों में घिरे सिद्धू ने किसान नेताओं को आगाह करते हुए कहा है कि ‘‘आप इतने अहंकार और ईष्या से भरे हो कि आप किसी की भी नहीं सुन रहे। जो निर्णय किया गया, उसे सभी को स्वीकार करना चाहिए।’’ आगे उन्होंने कहा कि ‘‘यदि मैं गहरे भेद खोल दूंगा तो (किसान नेताओं के पास) भागने के लिए के लिए कोई रास्ता नहीं होगा।’’

Advertisment

कम से कम इतना तो सोचना चाहिये

सिद्धू  ने दावा किया कि ट्रैक्टर परेड के दौरान युवा उस रास्ते पर जाने के लिये राजी नहीं थे, जिस पर किसान नेता और दिल्ली पुलिस के बीच सहमति बनी थी, जिससे 6 जनवरी को लोग ''खुद ही'' लाल किले की ओर निकल पड़े और अनेक लोगों ने वह रास्ता नहीं पकड़ा जो किसान नेताओं ने तय किया था। सिद्धू ने ''भाजपा तथा आरएसएस का आदमी'' होने के  किसान नेताओं के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि ''आरएसएस या भाजपा को कोई आदमी लाल किले पर 'निशान साहिब' लगाएगा?, कम से कम इतना तो सोचना चाहिये।''

प्रदर्शनकारियों को उकसाने का लगा था आरोप

गौरतलब है कि जिस समय लाल किले पर धार्मिक और किसान झंडे लगाए गए तब सिद्धू वहीं पर मौजूद था। इस घटना के बाद जबदस्त आक्रोश फैल गया था। सिद्धू ने उन किसान नेताओं के दावों को खारिज कर दिया, जिन्होंने उस पर प्रदर्शनकारियों को उकसाने और लाल किले की ओर ले जाने का आरोप लगाया था। सिद्धू ने फेसबुक पर अपलोड किये गए अपने ताजा वीडियो में कहा, ''मैं इस दुष्प्रचार और मेरे खिलाफ फैलाई जा रही घृणा को देख रहा हूं।''

 सिद्धू  के पहंचने से पहले ही लालकिले का दरवाजा टूटा था

सिद्धू ने 25 जनवरी की रात क्या हुआ था, उसकी जानकारी देते हुए कहा कि युवकों और कई अन्य लोगों ने किसान नेताओं को बताया था कि उन्होंने (किसान नेताओं) ने उन्हें (युवकों को) 26 जनवरी को दिल्ली में प्रदर्शन करने के लिये बुलाया था और अब उन्होंने अंतिम समय में अपने रुख में बदलाव किया है। सिद्धू ने कहा कि वह लालकिले का दरवाजा तोड़े जाने के बाद वहां पहुंचे थे।

Advertisment

गौरतलब है कि बुधवार को किसान नेताओं ने सिद्धू को ''गद्दार'' बताते हुए राज्य में उसके बहिष्कार का आह्वान किया था। किसान नेताओं ने उसे सरकार का ''एजेंट'' करार दिया था।

Kisan Andolan deep sidhu Farmer Protest Kisan Andolan Delhi delhi red fort kisan tractor rally tractor march
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें