Dedh Bigha Zameen: प्रतीक गांधी की फिल्म की शूटिंग हुई शुरू, झांसी पहुंचे सितारे....

Dedh Bigha Zameen: प्रतीक गांधी की फिल्म की शूटिंग हुई शुरू, झांसी पहुंचे सितारे....

मुंबई। अभिनेता प्रतीक गांधी की फिल्म ‘डेढ़ बीघा जमीन’ की शूटिंग बुधवार को उत्तर प्रदेश के झांसी में शुरू हो गई। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, शैलेष आर सिंह और हंसल मेहता कर रहे हैं, जो ‘स्कैम 1992’ सीरिज में गांधी के साथ काम कर चुके हैं।

इस फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के एक छोटे से क़स्बे की पृष्ठभूमि में तैयार की गई है। इसमें एक ऐसे परिवार के व्यक्ति की कहानी है जो अपनी जमीन को वापस हासिल करने की लड़ाई लड़ता है। भूषण कुमार के टी-सीरिज के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया। गांधी ने इंस्टाग्राम पर पहले दिन की शूटिंग की तस्वीरें पोस्ट की।

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1427846795783143426

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article