आवक घटने से सरसों, सोयाबीन में सुधार, मांग घटने से सोयाबीन, पामोलीन तेलों में गिरावट

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) विदेशों में सोयाबीन खल की मांग बढ़ने और बाजार में सरसों दाना की कम आवक से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को सोयाबीन, सोयाबीन लूज और सरसों दाना की कीमतों में पर्याप्त सुधार दर्ज किया गया। वहीं आयातित विदेशी तेलों की मांग न होने से सोयाबीन तेल सहित पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया और शिकागो एक्सचेंज में 0.25 प्रतिशत की हल्की तेजी रही। मांग न होने और भाव ऊंचा बोले जाने के बीच जहां सीपीओ की कीमत पूर्ववत रही वहीं पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट रही।
सूत्रों का कहना है कि किसान मंडियों में सोयाबीन तिलहन कम ला रहे हैं जिसकी वजह से सोयाबीन मिल डिलीवरी और सोयाबीन लूज की कीमतों में सुधार दिखा। इसके अलावा नाफेड द्वारा 6,000 रुपये क्विन्टल से कम की बोली को निरस्त करने से सरसों तिलहन कीमतों में भी सुधार रहा। आगरा सलोनी मंडी में सरसों दाना भाव 7,025 रुपये क्विन्टल किये जाने से भी सरसों तिलहन कीमत में पर्याप्त सुधार देखा गया।
सूत्रों ने कहा कि मंडियों में देशी तेलों की मांग है जबकि विदेशी तेलों में भाव चढ़ने से अधिक मांग नहीं है। उन्होंने कहा कि मांग होने के बावजूद भाव ऊंचा होने के कारण लगभग सभी तेलों की खपत में 10 से 15 प्रतिशत की कमी आई है। जानकारों का कहना है कि सरकार को खाद्य तेलों के आयात शुल्क में कमी करने के बजाय आयात शुल्क मूल्य को यथावत रखना चाहिये।
बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 6,600 – 6,625 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली दाना – 5,510- 5,575 रुपये।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,750 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,170 – 2,230 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,995 -2,145 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,125 – 2,240 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 11,100 – 15,100 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,000 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,600 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,800 रुपये।
सीपीओ एक्स-कांडला- 10,000 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,250 रुपये।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 11,650 रुपये।
पामोलिन कांडला 10,700 (बिना जीएसटी के)
सोयाबीन तिलहन मिल डिलीवरी 4,750- 4,775 रुपये, लूज में 4,625- 4,660 रुपये
मक्का खल (सरिस्का) 3,525 रुपये
भाषा राजेश राजेश महाबीर
महाबीर