Decoupled: रोमांटिक हीरो की छवि पर कैसी प्रतिक्रिया दूं, समझ नहीं आता- आर माधवन

Decoupled: रोमांटिक हीरो की छवि पर कैसी प्रतिक्रिया दूं, समझ नहीं आता- आर माधवन Decoupled: Don't know how to react to the image of a romantic hero: R Madhavan

Decoupled: रोमांटिक हीरो की छवि पर कैसी प्रतिक्रिया दूं, समझ नहीं आता- आर माधवन

मुंबई। अभिनेता आर माधवन का कहना है कि वह नहीं जानते कि रोमांटिक हीरो की उनकी छवि को लेकर उन्हें जो तवज्जो मिली है, उसपर वह कैसी प्रतिक्रिया दें और इस बारे में वह केवल सौभाग्यशाली और धन्य महसूस करते हैं। माधवन तमिल फिल्म ''मिन्नाले'', हिंदी फिल्मों ''रहना है तेरे दिल में'' व ''तनु वेड्स मनु'', ''अलैपाय्यूट'' और ''दम दम दम'' जैसी रोमांटिक फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिये इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है कि लोग उन्हें अब भी एक रोमांटिक हीरो के तौर पर पसंद करते हैं।

अभिनेता ने 'पीटीआई-भाषा' को दिये साक्षात्कार में कहा, ''मैं 52 वर्ष का होने जा रहा हूं। मेरे बाल और भी सफेद हो गए हैं। यह सब मजाकिया लगता है। मैं नहीं जानता कि तब क्या प्रतिक्रिया दूं जब एक मां और उसकी बेटी दोनों मेरे बारे में एक जैसा सोचें। मैं बहुत आभारी और धन्य महसूस करता हूं।'' माधन वेब सीरीज ''डीकपल'' में अभिनेत्री सुरवीन चावला के साथ अभिनय करते नजर आएंगे। इस कार्यक्रम की कहानी तलाक के मुहाने पर खड़े पति-पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज का निर्माण मनु जोसेफ जबकि निर्देशन हार्दिक मेहता ने किया है।

माधवन ने इसमें लेखक का किरदार निभाया है। अभिनेता ने कहा कि वह खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें सिनेमा जगत के कुछ बेहतरीन लोगों के साथ काम करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा, ''यह मेरे लिए एक बहुत ही शानदार यात्रा रही है। मुझे कुछ ऐसे लोगों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है, जो मुझे नहीं लगता कि किसी और को आसानी से मिलता है। फिल्म जगत में मेरा कोई नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि मैं काफी सौभाग्यशाली हूं कि मुझे दर्शकों का इतना प्यार और उन लोगों के साथ काम करने का मौका मिला, जिनके साथ मैं काम करना चाहता था।''

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article