Advertisment

Coal Imports: भारत में कोयले के आयात में आई गिरावट, अगस्त महीने में 12 फीसदी घटा

इस साल अगस्त में भारत का कोयला आयात में गिरावट देखने को मिली है। पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने की तुलना में 12.08 प्रतिशत घटकर रह गया।

author-image
Bansal news
Coal Imports: भारत में कोयले के आयात में आई गिरावट, अगस्त महीने में 12 फीसदी घटा

Coal Imports: इस साल अगस्त में भारत का कोयला आयात में गिरावट देखने को मिली है। पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने की तुलना में 12.08 प्रतिशत घटकर 18.26 मिलियन टन (एमटी) रह गया। आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त में कोयले का आयात 20.77 मीट्रिक टन था।

Advertisment

एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड (Mjunction services ltd) द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार अप्रैल से अगस्त के दौरान कुल कोयला आयात भी 10.3 प्रतिशत घटकर 103.93 मीट्रिक टन हो गया। ये एक साल पहले की अवधि में 115.93 मीट्रिक टन था। एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड एक अग्रणी बी2बी ई-कॉमर्स फर्म है।

अगस्त में कुल आयात में से गैर-कोकिंग कोयले का आयात 10.52 मीट्रिक टन था, जबकि एक साल पहले यह 13.85 मीट्रिक टन था। कोकिंग कोयले का आयात 4.62 मीट्रिक टन था, जो वित्त वर्ष 2013 के अगस्त में रिपोर्ट की गई मात्रा के बराबर है।

कोयले के आयात के आंकड़े

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान गैर-कुकिंग कोयले का आयात 62.87 मीट्रिक टन था, जो कि एक साल पहले की अवधि में आयातित 80.64 मीट्रिक टन से कम है। अप्रैल-अगस्त 2023-24 के दौरान कोकिंग कोयले का आयात 25.75 मीट्रिक टन था, जो अप्रैल-अगस्त 2022-23 में दर्ज 23.16 मीट्रिक टन से अधिक है।

Advertisment

घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया का योगदान 80 प्रतिशत से अधिक है। केंद्र ने 2023-24 के लिए कुल कोयला उत्पादन लक्ष्य 1012 मीट्रिक टन को अंतिम रूप दिया है।

ये भी पढ़ें

Pushkar Fair 2023: इस दिन से लगने जा रहा है पुष्कर मेला, पहली बार नजर आएंगे ये बड़े बदलाव

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान भूकंप के झटके से 2000 लोगों की मौत, कई लोग मलबे में दबे

Advertisment

Indian Air Force Day: वायुसेना का 91वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ने दी बधाई

India-China Border Disputes: भारत चीन को उसी की भाषा में देगा जवाब, LAC के पास जवानों को मंदारिन भाषा सिखाएंगे एक्सपर्ट्स

Odisha Metro Project: भुवनेश्वर को मिलेगी 5,900 करोड़ रुपये की मेट्रो रेल परियोजना, 1 जनवरी 2024 को इसकी रखी जाएगी नींव

Advertisment
News Coal imports Coal production exim policy fossil fuel Indias coal imports mjunction services ltd policy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें