Entertainment News: टेलीविजन के गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के घर एक बार फिर नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजी है जहां पर आज शुक्रवार को समय से पहले देबीना ने दूसरी बेटी को जन्म दिया है। इसकी जानकारी गुरमीत ने खुद सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर फैंस को दी है।
गुरमीत ने शेयर किया पोस्ट
यहां पर इस खुशखबरी को गुरमीत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए की है जहां पर ‘बेबी गर्ल, तुम्हारा इस दुनिया में स्वागत है। हम दूसरी बार पेरेंट्स बनकर बहुत खुश हैं। इस समय हम आप लोगों से सिर्फ प्राइवेसी की उम्मीद रखते हैं। हमारी बेबी गर्ल समय से पहले इस दुनिया में आ गई है। आप सभी अपना प्यार और ब्लेसिंग्स बरसाते रहें।’ गुरमीत के इस पोस्ट से साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि उनकी बेटी प्रिमैच्योर हुई है।
फैंस समेत सेलेब्स ने दी बधाई
इस खबर पर गुरमीत -देबीना के फैंस के अलावा सेलेब्स ने भी बधाई दी है। जहां सोनू सूद ने लिखा, ‘बधाई हो’। इसके बाद कॉमेडियन भारती सिंह ने लिखा, ‘याहू, बधाई हो। मुझे भी बेबी गर्ल चाहिए।’ भारती के इस कमेंट को देखकर लग रहा है कि वो अब एक बेबी गर्ल चाहती हैं। आपको बताते चलें कि, देबिना बनर्जी ने 16 अगस्त को अपनी दूसरी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी। इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान रह गया था, क्योंकि इसी साल अप्रैल में वो पहली बार मां बनी थीं।