HATHRAS ACCIDENT: उत्तरप्रदेश के हाथरस में हरिद्वार से ग्वालियर आ रहे कांवड़ियों को डंपर ने कुचल दिया था .ग्वालियर के बहांगी गांव में शनिवार शाम छह युवाओं की अंतिम यात्रा निकली. इस दौरान लोगों की आंखे नम हो गई . जब अपने गांव के छह युवाओं की अंतिम यात्रा निकलते देख रहे थे तो वह लोग खुदको रोक नही पाए . जैसा कि आप जानते है की यह अंतिम यात्रा शुक्रवार रात UP के हाथरस हादसे का शिकार हुए कांवड़ियों की थी.अंतिम यात्रा में बहांगी खुर्द के साथ ही आसपास के हज़ारों लोग शामिल हुए. सभी ने नम आंखों से कांवड़ यात्रियों को अंतिम विदाई दी. 6 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत को देख लोग दहसत में आगए. वहीं 1 गंभीर रूप से घायल हुआ था और सभी मृतक ग्वालियर के बहांगी खुर्द गांव के रहने वाले थे.अंतिम यात्रा में जिला प्रशासन संग कई नेता भी शामिल हुए . प्रशासन ने गांव में मृतक परिवारों को आर्थिक सहायता भी पहुंचाई. उन्हें रेड क्रॉस की तरफ से 25 हजार की तत्काल सहायता और साथ ही 4-4 लाख रुपए की प्राथमिक स्वीकृति भी दी गइ .और तो और शासन ने उन्हें 6 -6 लाख रुपए की स्वीकृति का वादा किया है.
रायपुर में तोता की तस्करी: रेलवे स्टेशन से 105 तोते बरामद; जानें डिमांड के साथ हीरामन तोता क्यों है खास
छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी के बाद अब एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। रायपुर के रेलवे स्टेशन से एक आरोपी...