/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ybhgtnh-m.jpg)
Tarik Fatah: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के मशहूर लेखक और पत्रकार तारेक फतह को लेकर एक अफवाह उड़ रही है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि तारिक फतह की मौत हो चुकी है, जिसके बाद श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों के बीच होड़ से मच गई है।
दरअसल, पाकिस्तानी लेखक तारिक फतह की बेटी ने नताशा फतह ने अपने पिता को लेकर एक ट्वीट किया। अपने पुराने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए नताशा ने लिखा, 'मेरे पिता जो अपने गौरवशाली जीवन के हर दिन को पूरी तरह जीते थे। जय हिन्द। तारेक फतह जिंदाबाद।'
तारिक फतह की बेटी द्वारा किए गए इस ट्वीट का लोगों ने गलत अर्थ निकाल लिया। लोग इसे तारिक के मौत से जोड़कर देखने लगे। देखते ही देखते ट्विटर पर तारिक फतह के लिए श्रद्धांजलि की बाढ़ आ गई।
मौत की खबर अफवाह
हालांकि तारिक फतह की मौत की खबर पूरी तरह से अफवाह निकली। हर साल लेखकों के लेकर कार्यक्रम आयोजित कराने वाले द जयपुर डायलॉग ने इस खबर का खंडन किया है। संस्था ने लिखा- हमारा योद्धा तारेक फ़तह अभी भी ज़िंदा है! कृपया किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें! हम उनके स्वास्थ्य की निगरानी करने वाले समूह का हिस्सा हैं। बता दें कि ये संस्था अक्सर तारेक फतह को अपने कार्यक्रम में आमंत्रित करते हैं।
बता दें कि तारिक फतह भारत के कई न्यूज चैनलों पर अक्सर डिबेट शो में दिखाई देते है। वह आए दिन इस्लामी कट्टरवाद और पाकिस्तान के खिलाफ बयान देते रहते है। यही वजह है कि कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। खुद तारिक फतह ने बताया कि कुछ लोगों ने उनका सिर तन से जुदा करने की योजना बनाई है। इससे पहले साल 2017 में तारेक फतेह का सिर कलम करने वाले को एक मुस्लिम संगठन ने 10 लाख रुपये की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें- Shajapur School News: स्कूल नहीं कर सकेंगे मनमानी, बुक-ड्रेस के लिए शाजापुर कलेक्टर के आदेश जारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us