Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क से बड़ी खबर, 5 साल की मादा चीते की मौत, जानिए मौत की वजह

Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क से बड़ी खबर, 5 साल की मादा चीते की मौत, जानिए मौत की वजह Kuno National Park: Big news from Kuno National Park, death of 5-year-old female cheetah, know the reason of death

Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क से बड़ी खबर, 5 साल की मादा चीते की मौत, जानिए मौत की वजह

Kuno National Park: मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कुछ महीनें ही नामीबिया से लाई गई एक 5 वर्षीय मादा चीते की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मादा चीता को किडनी की समस्या थी।

जानकारी के मुताबिक, कूनो नेशनल पार्क के कंपार्टमेंट नंबर 5-में दो मादा चीता सवाना और सियाया के साथ रही रही मादा चीता साशा के बीते 22-23 जनवरी को बीमार होने के लक्षण सामने आए थे। जिसके बाद 5 वर्षीय मादा चीते को दूसरे बेड़े में शिफ्ट किया गया था। कर्मचारियों ने बताया कि साशा खाना नहीं खा रही थी और सुस्त रह रही थी।

जब भोपाल से पहुंची डॉक्टरों की टीम ने मादा चीते की जांच की तो उसके किडनी में इंफेक्शन पाया गया। वहीं सूत्रों की मानें तो इंफेक्शन को लेकर उसका नामीबिया में ऑपरेशन भी हो चुका था। लेकिन यह बात छुपाई गई थी।

अंत में बताते चलें कि पिछले साल 17 सितंबर को पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर नामीबिया से लाए गए 5 मादा और 3 नर चीते सहित कुल 8 चीतों को श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। वहीं 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से भी 12 चीते लाए गए थे जिन्हें कूनो नेशनल पार्क में क्वारंटाइन किया गया था। 12 चीतों में 7 नर और 5 मादा चीते शामिल थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article