हाइलाइट्स
-
पुलिस ने 8 आरोपियों को किया अरेस्ट
-
नगर में निकाला आरोपियों का जुलूस
-
आरोपियों से की जा रही पूछताछ
Sarangarh Bilaigarh: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक बारात पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में चार बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने इस घटना में 8 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
आरोपियों से मामले में पूछताछ भी पुलिस के द्वारा की जा रही है। मामला बिलाईगढ़ (Sarangarh Bilaigarh) थाना क्षेत्र का है।
बिलाईगढ़ में बारातियों पर जानलेवा हमला, आरोपियों का नगर में निकाला जुलूस | Bilaigarh News #Bilaigarh #chhattisgarh #cgnews #LatestNews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/TroqJBI1Pw
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 28, 2024
बताया जा रहा है कि जब बारात आई थी तब इन बदमाशों ने किसी बात को लेकर इन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया। जहां चारों का उपचार जारी है। वहीं पुलिस को घटना की सूचना दी गई। घटना की सूचना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने 8 आरोपियों अरेस्ट किया है।
खौफ खत्म करने निकाला जुलूस
बारातियों पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों का पुलिस (Sarangarh Bilaigarh) ने नगर में जुलूस निकाला है। पुलिस के द्वारा आरोपियों का जुलूस निकालने का उद्देश्य आम लोगों में इन बदमाशों का डर खत्म करना है। आरोपियों से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Gas Tanker Fire: बड़ा हादसा टला, गैस टैंकर में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू
आरोपियों पर किया केस दर्ज
बिलाईगढ़ (Sarangarh Bilaigarh) थाना प्रभारी शिव कुमार धारी ने जानकारी दी है कि बारात आए लोगों पर जानलेवा हमला किया है। इस घटना में 4 लोगो को गंभीर चोटें आई है।
पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों का बिलाईगढ़ नगर में जुलूस निकाला गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।