MP News: भोपाल के गांधी नगर स्थित राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में एक बार फिर बवाल हो गया है. यूनिवर्सिटी का नाता पहले भी एफडी घोटाले के चलते विवादों में रहा है. अब यूनिवर्सिटी में मारपीट का मामला सामने आया है.
दरअसल पांच छात्रों ने एक छात्र पर जानलेवा हमला कर उसके सिर में रॉड से वार कर दिया. जिससे छात्र को गंभीर चोट आई है. छात्रों के बीच इस विवाद का कारण किसी पुरानी रंजिश का होना बताया जा रहा है.
बालाघाट का रहने वाला है छात्र
RGPV में पढ़ने वाले फर्स्ट ईयर के छात्र अनिकेत टेमरे (19) मूल रूप से बालाघाट का रहने वाला है. वो यहां से पॉलिटेक्निक की केमिकल ब्रांच में पढ़ाई कर रहा है. अनिकेत कॉलेज कैंपस में ही बने हॉस्टल में ही रहता है.
अनिकेत शनिवार की रात को खाना खाने के बाद कैंपस में टहल रहा था. तभी आरोपी नितिन भदौरिया निहाल सेन, दिपांशु सैन, देवेंद्र सैनी और योगेश आए. इसके बाद उनमें से सीनियर छात्र नितिन ने कहा कि आजकल तेज चल रहा है. और अनिकेत को पीटना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: Gehlot को देखकर Shivraj Singh बोले “आइए भाई साहब, मैं आपके लिए ही खड़ा हूं” | Lok Sabha Election
सिर में रॉड मारकर किया जख्मी
अनिकेत के विरोध करने पर नितिन ने रॉड से सिर में वार कर दिया. जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट आई. इस मामले में हत्या के प्रयास में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पहले पुलिस केस दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी, लेकिन घायल छात्र के साथियों ने थाने में हंगामा कर दिया जिसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों पर नामजद एफआईआर की है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Balod News: नीट की परीक्षा के दिन स्टूडेंट्स से हल करवाया दूसरा पेपर: हंगामा मचा तो प्राचार्य ने दी ये दलील