Attack on Bhupendra Jogi: इंस्ट्राग्राम पर वायरल भूपेंद्र जोगी नाम के यूट्यूबर पर भोपाल में 2 नाकाबपोश में बदमाशों ने हमला कर दिया. हमले के बाद वे बूरी तरह घायल हो गए इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भूपेंद्र सोशल मीडिया पर अपने अनोखे अंदाज में अपना नाम बताने के चलते काफी फेमस हुए थे. वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके साथ रील भी बनाई थी.एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने भी भूपेंद्र जोगी के साथ रील बनाई थी.
पुलिस ने हत्या के प्रयास में किया केस दर्ज
भोपाल के यू ट्यूबर भूपेंद्र जोगी पर मोपेड सवार 2 युवकों ने हमला किया था. आरोपी चेहरे पर नकाब पहनकर आए थे. पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. भूपेंद्र फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है. बरखेड़ी जोगीपुरा निवासी भूपेद्र जोगी (38) न्यू मार्केट में कपड़ों की दुकान चलाते हैं. इसके साथ ही वे यूट्यूब पर वीडियो भी बनाते हैं, जहां उनके ढाई लाख से ज्यादा फाॅलोवर हैं.
कुछ दिन बाद Big Boss के लिए था ऑडिशन
Bhupendra Jogi ने बताया कि 15 मई को उनका मुंबई में OTT शो बिगबॉस के लिए ऑडिशन होने वाला था. यह मेरा फाइनल ऑडिशन था. इसके बाद सफल होने पर सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिलता लेकिन अब उनका सपना टूट गया. मंगलवार को वे दुकान बंद कर रात करीब 10:15 बजे घर जा रहे थे. इसी बीच 2 अनजान लोग मोपेड (बाइक) सवार 2 बदमाशों ने हमला कर दिया. हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: PM Modi के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस, चुनाव आयोग पर लगाए आरोप, जाने क्या है पूरा मामला?
किसी से नहीं थी रंजिश
भूपेंद्र के बड़े भाई सतीश जोगी ने कहा कि किसी से हमारी कोई पुरानी रंजिश नहीं थी. मुझे नहीं लगता कि OTT से आए बुलावे के कारण भाई पर हमला कर सकता है. भूपेंद्र केवल काम से काम रखता है.