UP News: चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला, कमर को छूते हुए निकली गोली

उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद इलाके में बुधवार शाम को भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर पर जानलेवा हमला हुआ...

UP News: चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला, कमर को छूते हुए निकली गोली

UP News: उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद इलाके में बुधवार शाम को भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर पर जानलेवा हमला हुआ। कार से आए हमलावरों ने चंद्रशेखर की कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। इस दौरान एक गोली चन्द्रशेखर के कमर को छूते हुए निकली गई। घटना के बाद उन्हें देवबंद के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें... MP: UCC को लेकर औवैसी के दिए बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, कहा- औवेसी कांग्रेस और अंग्रेजों की भाषा बोल रहे हैं

गनीमत रही कि गोली चन्द्रशेखर को छूती हुई निकल गई, जिससे उन्हें हल्की चोटें आई। अस्पताल में भर्ती कराए गए भीम आर्मी प्रमुख को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया। साथ ही डॉक्टरों ने बताया कि अब उनकी जान को कोई खतरा नहीं है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि हमलावर हरियाणा नंबर की कार में आए थे। एक जगह सीसीटीवी कैमरे में हमलावरों की कार देखी गई है। पुलिस के मुताबिक बदमाशों को पकड़ने के लिए पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

[caption id="attachment_230418" align="alignnone" width="889"]bhim army chief कमर के जिस हिस्सो को छूते हुए निकली गोली, वहां पट्टी की गई[/caption]

यह भी पढ़ें...  Corona Virus Bioweapon: चीन की कायराना हरकत ने फैलाई मौत की त्रासदी, वुहान रिसर्चर ने किया चौंका देने वाला खुलासा

ये बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का कायराना हरकत

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख पर जानलेवा हमला को पार्टी ने बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का प्रयास करार दिया है। पार्टी ने ट्वीट कर कहा, देवबंद में राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ है। ये बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का कायराना कृत्य है। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, सख्त कार्रवाई और चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा की मांग करते हैं।

2015 में चंद्रशेखर ने की थी भीम आर्मी की स्थापना

बता दें कि जातिगत उत्पीड़न का विरोध करने के लिए चंद्रशेखर आजाद (रावण) ने साल 2015 में भीम आर्मी की स्थापना की थी। भीम आर्मी दलित शब्द के खिलाफ है और अंबेडकरवादी सोच वालों का स्वागत करती है।

इसी के साथ उनके राजनीतिक करियर की भी शुरूआत हो गई थी। उन्होंने 15 मार्च 2020 को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम की 86वीं जयंती पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) दल की स्थापना की।

यह भी पढ़ें... Corona Virus Bioweapon: चीन की कायराना हरकत ने फैलाई मौत की त्रासदी, वुहान रिसर्चर ने किया चौंका देने वाला खुलासा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article