Advertisment

Uniform Civil Code: UCC पर विधि आयोग को सुझाव भेजने की डेडलाइन बढ़ी, अब इस दिन तक भेज सकेंगे अपनी राय

नई दिल्ली। विधि आयोग ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर जनता की प्रतिक्रियाएं आमंत्रित किये जाने की समय सीमा शुक्रवार को 28 जुलाई तक बढ़ा दी।

author-image
Bansal news
Uniform Civil Code: UCC पर विधि आयोग को सुझाव भेजने की डेडलाइन बढ़ी, अब इस दिन तक भेज सकेंगे अपनी राय

नई दिल्ली। विधि आयोग ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर जनता की प्रतिक्रियाएं आमंत्रित किये जाने की समय सीमा शुक्रवार को 28 जुलाई तक बढ़ा दी।

Advertisment

आयोग ने कहा है कि समयसीमा बढ़ाने का फैसला बड़ी संख्या में लोगों के विचार हासिल होने और रायशुमारी के लिए और अधिक समय दिये जाने की मांग के मद्देनजर किया गया है। आयोग ने यूसीसी पर संगठनों और जनता से 14 जून को प्रतिक्रियाएं आमंत्रित की थी।

प्रतिक्रिया भेजने की एक महीने की समय सीमा शुक्रवार को समाप्त हो गई, जिसके बाद इसे बढ़ाया गया है। विधि आयोग ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, ‘‘समान नागरिक संहिता विषय पर जनता की जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त होने तथा इसके लिए समय बढ़ाने को लेकर विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त अनुरोधों को देखते हुए आयोग ने समय सीमा को दो सप्ताह और बढ़ाने का निर्णय लिया है।’’

28 जुलाई तक आयोग की वेबसाइट पर यूसीसी को लेकर अपनी राय दे सकते है

आयोग ने कहा है कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति, संस्था या संगठन 28 जुलाई तक आयोग की वेबसाइट पर यूसीसी को लेकर अपनी राय दे सकता है। विधि आयोग को अब तक इस विषय पर ऑनलाइन 50 लाख से अधिक प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई हैं।

Advertisment

विधि आयोग ने 14 जून को राजनीतिक रूप से संवेदनशील मुद्दे पर सार्वजनिक और मान्यता प्राप्त धार्मिक संगठनों सहित विभिन्न हितधारकों से विचार आमंत्रित करके समान नागरिक संहिता पर एक नयी परामर्श प्रक्रिया शुरू की।

इससे पहले, 21वें विधि आयोग ने इस मुद्दे की जांच की थी और दो अवसरों पर सभी हितधारकों के विचार आमंत्रित किये थे। इक्कीसवें विधि आयोग का कार्यकाल अगस्त 2018 में समाप्त हो गया था। यूसीसी लागू करना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी घोषणा-पत्र का हिस्सा रहा है। आने वाले दिनों में उत्तराखंड स्वयं की समान नागरिक संहिता लाने के लिए तैयार है।

अब तक 50 लाख से भी ज्यादा ऑनलाइन सुझाव मिले

विधि आयोग को समान नागरिक संहिता के मामले में अब तक 50 लाख से भी ज्यादा ऑनलाइन सुझाव मिल चुके हैं। हार्ड कॉपी के जरिए भी सुझाव मिले हैं। माना जा रहा है कि समय सीमा खत्म होते होते इनकी संख्या कहीं ज्यादा हो सकती है। कुछ संगठनों ने यूसीसी पर व्यक्तिगत सुनवाई की मांग करते हुए कानून पैनल से संपर्क किया है। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में संगठनों को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए आमंत्रित करने पर भी निर्णय लिया जाएगा।

Advertisment

यूसीसी पर बहस फिर से शुरू करने का लिया फैसला 

दरअसल, 14 जून को विधि आयोग ने बड़े पैमाने पर जनता और धार्मिक संगठनों से नए विचार आमंत्रित करके यूसीसी पर बहस फिर से शुरू करने का फैसला किया था। विधि आयोग ने कहा था कि जो लोग इसमें दिलचस्पी रखते हैं, वे नोटिस की तारीख से 30 दिनों की अवधि के भीतर  Membersecretary-lci@gov.inपर अपने सुझाव मेल कर सकते हैं।

सुझावों की हार्ड कॉपी नई दिल्ली के खान मार्केट स्थित भारतीय विधि आयोग के दफ्तर में भी भेजी जा सकती है।

ये भी पढ़ें :

‘Circus’ TV Premiere: जी सिनेमा पर लगेगा कॉमेडी का डबल करंट, इस दिन जुड़वा भाईयों की सर्कस का प्रीमियर

Advertisment

Vidisha News: सिंरोज के देवपुर का प्राचीन शिव मंदिर, जहां दर्शन मात्र से पूरी होती है मनोकामना

Vidisha News: सिंरोज के देवपुर का प्राचीन शिव मंदिर, जहां दर्शन मात्र से पूरी होती है मनोकामना

‘Circus’ TV Premiere: जी सिनेमा पर लगेगा कॉमेडी का डबल करंट, इस दिन जुड़वा भाईयों की सर्कस का प्रीमियर

Weather Update Today: दिल्ली-पंजाब समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, हिमाचल और उत्तराखंड में भी येलो अलर्ट

uniform civil code uniform civil code news UCC aw Commission Uniform Civil Code consultation Uniform Civil Code Latest News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें