ट्रेन के इंजन में फंसा युवक का शव, कई स्टेशनों से गुजरती रही गाड़ी

मुड़वारा जंक्शन में दिल को झझकोर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जब एक व्यक्ति ट्रेन से टकराकर train engine उसका शव कई स्टेशनों से गुजरता रहा, लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी।

ट्रेन के इंजन में फंसा युवक का शव, कई स्टेशनों से गुजरती रही गाड़ी

कटनी। मुड़वारा जंक्शन में दिल को झझकोर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जब एक व्यक्ति ट्रेन से टकराकर train engine उसका शव कई स्टेशनों से गुजरता रहा, लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी। मामला रीवा से हबीबगंज जाने वाली रेवांचल कोविड एक्सप्रेस ट्रेन का है। जब ट्रेन कटनी मुड़वारा जंक्शन में रुकी तो दिल को झखकोर देने वाली तस्वीर सामने आई। ट्रेन के इंजन के सामने बफर में एक युवक का शव फंसा हुआ था। जानकारी लगते ही स्टेशन प्रबंधन में हड़कंप का माहौल निर्मित हो गया।

सूचना तत्काल आला अधिकारियों को दी गई
31 मई को सोमवार की रात 10:30 बजे रीवा से हबीबगंज जाने वाली रेवांचल एक्सप्रेस कोविड स्पेशल ट्रेन जब कटनी मुड़वारा स्टेशन पहुंची तब ट्रेन के ड्राइवर की ड्यूटी बदलने के दौरान असिस्टेंट ड्राइवर द्वारा जब इंजन को चेक किया तो देखा कि इंजन के सामने बफर में युवक का शव लटका हुआ है। जिसकी सूचना तत्काल आला अधिकारियों को दी गई।

पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया
जीआरपी की मौजूदगी में दो से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन के इंजन के बफर से युवक की डेड बॉडी को निकाला गया और पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, शव की पहचान मौके पर नहीं हो सकी। इसके बाद ट्रेन 1:30 बजे रात को कटनी- मुड़वारा स्टेशन से अपने गंतव्य की ओर रवाना की गई।

ट्रेन 5 स्टेशन से होते हुए नान स्टॉप गुजरती रही
मामले पर स्टेशन मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन के ड्राइवर के मुताबिक मैहर से कटनी के बीच भदनपुर स्टेशन के पास अप-डाउन की ट्रेन गुजरने के दौरान ही ट्रेन के ड्राइवर को हल्की सी टकराने की आवाज आई थी लेकिन ड्राइवर को किसी व्यक्ति के टकराने के जरा भी आभाष नहीं हुआ और ट्रेन 5 स्टेशन से होते हुए नान स्टॉप गुजरती रही और किसी भी स्टेशन में स्टेशन मास्टर एवं पॉइंट्स मैन को युवक की बॉडी इंजन के बफर में टंगी नहीं दिखी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article