इंदौर। सिंगापुर-मलेशिया के टूर पर अपने पति के सात गई रीता साहनी 31 जुलाई की रात को क्रूज से लापता हो गई थी। अब रीता का शव मिला है। वह अपने पति के साथ यात्रा कर रही थी। सोमवार के दिन रीता का जन्मदिन भी था। रीता के पति इंदौर में होटल संचालक है।
सोमवार को मनाया गया था जन्मदिन
दोनों पति-पत्नी 31 जुलाई को सिंगापुर घूमने के बाद पेंगांग से सिंगापुर के समुद्री रास्ते से स्पेक्ट्रम आफ द सीज नामक क्रूज से वापस भारत आ रहे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रीता का जन्मदिन मनाने के बाद पति जाकेश सोने के लिए चले गए । जब जागे तो उन्हें रीता कहीं नजर नहीं आई इसकी सूचना उन्होंने क्रूज के स्टाफ को दी। स्टाफ की तरफ से बताया गया कि महिला को जहाज से गिरते हुए देखा गया है।
क्रूज के स्टाफ ने नहीं दिखाई सीसीटीवी फोटो
जाकेश ने क्रूज स्टाफ से सीसीटीवी फोटो मांगे लेकिन स्टाफ की तरफ से फोटो नहीं दिखाए गए। महिला के बेटे ने इस मामले में ट्वीट कर विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई है। महिला का बेटा अपूर्व इंजीनियर हैं और वह ऑस्ट्रेलिया में रहता है।
ट्वीट के बाद इस मामले का विदेश मंत्रालय ने भी संज्ञान लिया है। जोकेश से विदेश मंत्रालय ने संर्पक किया है। वहीं इंदौर से सांसद शंकर लालवानी ने भी विदेश मंत्रालय को यह घटना बताई है।
CMHO डॉ. ओपी जुगतावत के बेटे सागर साथ ही अन्य युवक की थाईलैंड में मौत
खंडवा। वहीं दूसरी घटना है खंडवा से है जहां पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. ओपी जुगतावत के डाक्टर बेटे डा. सागर जुगतावत थाईलैंड में घूमने गए थे जहां पर बीच पर नहाने के दौरान वह गहरे पानी जा पहुंचे जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। साथ ही एक अन्य युवक की मौत भी इस घटना में हुई है। बता दें कि खंडवा से 6 लोग थाईलैंड घूमने के लिए गए थे।
इस खबर से शहर के चिकित्सा जगत और प्रशासनिक खेमे में शोक है। दोनों के शव थाईलैंड के अस्पताल में रखे हैं। बुधवार को पोस्टमार्टम और एमबेसी से क्लिरेंस मिलने के बाद शवों को भारत लाया जाएगा।
ये भी पढे़ं:
Weather Update Today: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Parenting Tips: क्या आपने अपने बच्चे को बताए है Undergarment Rules, बिना जानकारी मासूम होते है शिकार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us