Indore News: इंदौर में तीन दिन से लापता बच्चे का शव खान नदी में मिला, बैंककर्मी पिता ने एक लाख रुपए रखा था इनाम

Indore News: इंदौर में तीन दिन से लापता बच्चे का शव खान नदी में मिला, बैंककर्मी पिता ने एक लाख रुपए रखा था इनाम

Indore News

Indore News: इंदौर में तीन दिन से लापता चार साल के बच्चे की खबर हर व्यक्ति के जुबान पर थी, लेकिन शुक्रवार को इस मामले में हैरान करने वाला सीन सामने आया है। बच्चे किशू का शव उसके घर से तीन किमी दूर खान नदी में पड़ा मिला है। बच्चे के बैंककर्मी पिता ने किशू को ढूंढकर लाने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की (Indore News)  थी।

जानकारी के मुताबिक एसडीईआरएफ की टीम उसे दो दिन से मासूम किशू की तलाश कर रही थी। इसी दौरान शुक्रवार को पुलिस को खान नदी में शव होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की

किशू धार से इंदौर में रिश्तेदार के यहां आया था

बताते हैं, बाणगंगा थानांतर्गत भागीरथपुरा में किशू (4) पिता राहुल बागवान 17 सितंबर को खेलते हुए घर से बाहर आ गया था और फिर उसके बाद से ही लापता था। परिजन ने घर के पीछे बने नाले में गिरने की आशंका भी जताई थी। किशू परिवार के साथ धार से इंदौर रिश्तेदार के यहां आया हुआ (Indore News)  था।

किशू के पिता बैंककर्मी हैं

किशू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता राहुल बागवान बैंक में नौकरी करते हैं। तीन दिन पहले पुलिस में शिकायत करते समय परिवार ने अपहरण की भी आशंका जताई थी। जिसके बाद पुलिस ने अनंत चतुर्दशी की झांकी के चलते बाहर से आने वाले खिलौने और अन्य सामान बेचने वाले लोगों के डेरे में पहुंचकर भी पूछताछ और सर्चिंग की थी। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी। इसके तीन दिन बाद शुक्रवार को मासूम का शव खान नदी में मिला। तीन दिन चले तलाशी अभियान के बाद पुलिस ने आशंका जताई है कि मासूम की डूबने से ही मौत हुई (Indore News) है।

ये भी पढ़ें: Smart City पर बवालः भोपाल में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की दुर्गति से सांसद-विधायक नाराज, अफसरों ने किए करोड़ों बर्बाद

ये भी पढ़ें: MP के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब इन 3 शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, पहले सिर्फ बेंगलुरु के लिए थी सीधी उड़ान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article