रातीबड़ के कठौतिया के जंगल में महिला और मासूम का मिला शव

रातीबड़ के कठौतिया के जंगल में एक 25 साल की महिला और 6 माह के मासूम की लाश मिली है। हत्या या आत्महत्या पोस्टमार्टम में खुलासा होगा। दोनों शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई। उधर मामले की जांच में पुलिस जुटी गई है। रातीबड़ पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। महिला कौन है इसकी जानकारी की जा रही है।