जंगल में फांसी पर लटका मिला शव, गांव में मचा हड़कंप
सिंगरौली। सिंगरौली तहसील के ग्राम पांडुकुड़ी में शनिवार को हड़कंप मच गया। यहां के जंगल में एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला। युवक तीन दिनों से लापता था। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक भवानीशंकर धाकड़ ग्राम पांडुकुड़ी का रहने वाला था। यहां ग्रामीणों ने शव देखने के बाद पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि अभी पूरे मामले का खुलासा नहीं हो पाया है।