DDLJ Musical: 26 साल बाद फिर देख सकेंगे 'राज और सिमरन' की प्रेम कहानी, आदित्य चोपड़ा लेकर आ रहे हैं नया ट्विस्ट..

DDLJ Musical: 26 साल बाद फिर देख सकेंगे 'राज और सिमरन' की प्रेम कहानी, आदित्य चोपड़ा लेकर आ रहे हैं नया ट्विस्ट.. DDLJ Musical: After 26 years, you will be able to see the love story of 'Raj and Simran' again, Aditya Chopra is bringing a new twist..

DDLJ Musical: 26 साल बाद फिर देख सकेंगे 'राज और सिमरन' की प्रेम कहानी, आदित्य चोपड़ा लेकर आ रहे हैं नया ट्विस्ट..

मुंबई। आदित्य चोपड़ा 1995 में फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) के जरिये ‘राज और सिमरन’ की प्रेम कहानी लेकर आए थे और अब इस फिल्म के रिलीज होने के 26 साल बाद वह इस कहानी को संगीतमय नाटक (ब्रॉडवे म्यूजिकल) के माध्यम से पेश करने के लिये तैयार हैं। चोपड़ा ने शनिवार को घोषणा की कि वह इस क्लासिक रोमांटिक फिल्म के संगीतमय मंचन से ब्रॉडवे निर्देशन में कदम रखेंगे। फिल्मकार ने कहा कि वह ‘‘बेहद घबराए हुए और उत्साहित हैं’’ और एक बार फिर वह खुद को 23 की उम्र का महसूस कर रहे हैं जब उन्होंने डीडीएलजे का निर्देशन किया था।

निर्देशक ने कहा, ‘‘मैं विशुद्ध सिनेमा का आदमी हूं। मैंने अपने जीवन में कभी थिएटर नहीं किया और अब मैं अपने जीवन के लक्ष्य इस जुनून को पूरा करने की कोशिश कर रहा हूं।’’ इस फिल्म ने जहां शाहरुख खान और काजोल को ‘स्टारडम’ दिलाया वहीं, पर्दे की यह जोड़ी आज भी सिनेप्रेमियों की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। ब्रॉडवे शो ‘‘कम... फॉल इन लव, द डीडीएलजे -म्युजिकल’ का निर्माण चोपड़ा की यशराज फिल्म्स करेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article