Dayaben Returns On TMKOC: ओ हालो ! जल्द शो में वापसी करने वाली है आपकी प्यारी दया भाभी, नवरात्रि में लगेगा डांस का तड़का

इस नवरात्रि आपको प्यारी दयाबेन का धमाकेदार गुजराती गरबा देखने के लिए मिल सकता है। खबर है कि, वे जल्द ही शो में वापसी कर तारक मेहता की शान बढ़ाएंगी।

Dayaben Returns On TMKOC: ओ हालो ! जल्द शो में वापसी करने वाली है आपकी प्यारी दया भाभी, नवरात्रि में लगेगा डांस का तड़का

Dayaben Returns On TMKOC:  टेलीविजन के सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है जहां पर इस नवरात्रि आपको प्यारी दयाबेन का धमाकेदार गुजराती गरबा देखने के लिए मिल सकता है। खबर है कि, वे जल्द ही शो में वापसी कर तारक मेहता की शान बढ़ाएंगी। जैसा कि, गरबा क्वीन दया भाभी का गरबा दर्शकों की खासी पसंद रही है वहीं पर जेठालाल के साथ वे काफी पसंद की जाती है।

2015 में शो को कहा था अलविदा

आपको बताते चलें कि, शो में गरबा क्वीन दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ( Disha Vakani)  ने साल 2015 में ही TMKOC छोड़ दिया था. वह शो में सबसे प्रसिद्ध पात्रों में से एक थीं. उन्होंने अपनी विशिष्ट अभिनय क्षमताओं, मज़ेदार बातचीत और गरबा डांस से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी। जिनके फिर से शो में लौटने की खबर मिल रही है। जिसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो नहीं हुआ है लेकिन नवंबर तक मेकर्स उन्हें शो में लाने की तैयारी कर रहे है। "नवंबर की शुरुआत तक, आप दया को शो में देख पाएंगे। मेकर्स पहले ही दिशा वकानी से संपर्क कर चुके हैं।

दिशा नहीं तो नई दयाबेन

आपको बताते चलें कि, शो में दयाबेन के किरदार को वापस लाने में देरी इसलिए हो रही है क्योंकि शो निर्माता इस किरदार के लिए सिर्फ दिशा वकानी को वापस चाहते हैं। जहां पर दया के लिए दिशा ही उनकी प्राथमिकता है लेकिन अगर वह वापस आने के लिए सहमत नहीं है, तो वे एक नई दयाबेन ढूंढेंगे, किसी भी तरह, ये करेक्टर नवंबर में स्क्रीन पर वापस आ जाएगा।"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article