Amazing Space Facts: यहां होता है एक दिन में 16 बार सूर्योदय, केवल 90 मिनट का होता है इनका दिन-रात

Amazing Space Facts: यहां होता है एक दिन में 16 बार सूर्योदय, केवल 90 मिनट का होता है इनका दिन-रात, पढ़ें पूरी आर्टिकल.

Amazing Space Facts: यहां होता है एक दिन में 16 बार सूर्योदय, केवल 90 मिनट का होता है इनका दिन-रात

Amazing Space Facts: जैसे-जैसे इंसान अंतरिक्ष की असीम और रोमांचक दुनिया के पास पहुंचता जा रहा है। वैसे-वैसे अद्भुत अनुभव और रहस्यों का नया पिटारा सामने खुलता जा रहा है।

वाकई में यह अंतरिक्ष रहस्यों से भरी है। पृथ्वीवासी जैसे-जैसे अंतरिक्ष के नजदीक पहुंच रहे हैं, नित नए तथ्यों के खुलासे हो रहे हैं।

एक दिन में 16 बार सूर्योदय

 amazing-space-facts

ये आप जानते हैं कि अंतरिक्ष में कई स्पेस स्टेशन बन चुके हैं, जहां लोग स्थायी रूप से रहने लगे हैं। इन्हीं स्पेस स्टेशन में यहां अंतरिक्ष यात्री एक दिन में 16 बार सूर्योदय देखते हैं।

कहने का मतलब यह है जब पृथ्वी पर एक दिन होता है, वहां के लोगों के वह 16 दिन के बराबर हो जाता है। ये अनुभव वाकई में अद्भुत है।

ये है 16 सूर्योदय की मुख्य वजह

amazing-space-facts

अंतरिक्ष में स्पेस स्टेशन पर 16 सूर्योदय की मुख्य वजह है, स्पेस स्टेशन का तेज गति से पृथ्वी की परिक्रमा करना यानी चक्कर लगाना। जी हां, ये स्पेस स्टेशन स्थिर न होकर काफी तेज गति से गतिशील होते हैं।

इतनी स्पीड से स्पेस स्टेशन के घूमने की वजह से स्पेस स्टेशन के अंतरिक्ष यात्री एक दिन में 16 बार सूर्योदय और 16 बार सूर्यास्त देख लेते हैं

इस गति से घूमता है इंटरनेशनल स्‍पेस स्टेशन

amazing-space-facts

बता दें, अंतरिक्ष में इंटरनेशनल स्‍पेस स्टेशन (आईएसएस) 27,600 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धरती की परिक्रमा करता है। अपनी इस स्पीड की वजह से ही आईएसएस 24 घंटे में 16 बार पृथ्वी की परिक्रमा करता है।

इतनी अधिक स्पीड होने के कारण ही आईएसएस पर मौजूद एस्‍ट्रोनॉट्स (अंतरिक्ष यात्री) 16 सूर्योदय और 16 सूर्यास्त देख लेते हैं।

केवल 90 मिनट का होता है दिन-रात

amazing-space-facts

आईएसएस करीब 90 मिनट में पृथ्‍वी का एक चक्कर पूरा करता है। इस तरह स्‍पेस स्टेशन के हर चक्‍कर (परिक्रमा) में करीब 45 मिनट दिन के उजाले और 45 मिनट रात अंधेरे में रहता है।

हम यह भी कह सकते हैं कि वहां 45 मिनट का एक दिन और 45 मिनट की एक रात होती है। कुल मिला वहां रात और दिन की लंबाई 90 मिनट की ही होती है।

ऐसे होता है दिन-रात

amazing-space-facts

ये तो आप जानते ही हैं कि जब सूर्य का प्रकाश वहां पड़ता है, तो सूर्य के दिखने (उदय) और सूर्य के छिपने (अस्त) होने तक वहाँ दिन होता है। और जब सूर्य का प्रकाश नहीं दिखता है, तो वह रात होती है।

इस प्रकार यह स्‍पेस स्‍टेशन अपनी पृथ्वी की परिक्रमा का लगभग आधा समय सूर्य के प्रकाश यानी दिन कें और बाकी समय पृथ्वी की छाया यानी रात में बिताता है।

ये भी पढ़ें:

>> End of the Earth: कैसे होगा धरती का अंत, वैज्ञानिकों ने बनाया मॉडल

>> बिना मिट्टी के पानी में उगाए जाने वाले 5 इंडोर प्लांट, बढ़ेगी घर की खूबसूरती

>> Success Story Of Harshvardhan: 350 रुपए से स्टार्टअप शुरू कर तय किया करोड़ों का सफ़र, जानिए भोपाल के हर्षवर्धन की सक्सेस स्टोरी

>> Powerful Vishnu Mantra: ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र जाप के लाभ, वृहस्पतिवार को है विशेष फलदायी

>> Vastu Tips for Fridge: आपका फ्रिज गलत दिशा में तो नहीं है? वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में यहां होना चाहिए फ्रिज

दिन में 16 बार सूर्योदय, 90 मिनट का दिन-रात, अंतरिक्ष का रहस्य, रहस्यमय अंतरिक्ष, अंतरिक्ष फैक्ट्स, आश्चर्यजनक अंतरिक्ष फैक्ट्स, स्पेस स्टेशन, इंटरनेशनल स्‍पेस स्टेशन, आईएसएस, hindi mein padhein amazing space facts, sunrise 16 times a day, 90 minutes day and night, mystery of space, mysterious space, space facts, amazing space facts, space station, international space station, iss, amazing space facts in hindi

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article