नई दिल्ली. पाकिस्तान दुनिया के सामने एक बार फिर से बेनकाब हो चुका है। पाकिस्तान ने पहली बार कबूल किया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है और वह कराची के क्लिफ्टन इलाके के व्हाइट हाउस में रहता है।
दरअसल, पाकिस्तान ने आतंकियों की नई लिस्ट जारी की है, इसमें दाऊद इब्राहिम का भी नाम है। दरअसल आर्थिक संकट से गुजर रहा पाकिस्तान FTF की निगरानी की लिस्ट से बाहर आने की कोशिशों में लगा है। इसी मंशा से पाकिस्तान ने 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और उसके आकाओं पर बैन लगाया है।
जिनमें आतंकी संगठनों और उनके आकाओं के बैंक अकाउंट को भी सील करने का दावा किया है। इसमें भारत में आतंकी भेजने वाले सरगना हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसों के नाम भी शामिल हैं। बता दें दाऊद इब्राहिम मुंबई हमले का मास्टमाइंड है। उसने 1993 में मुंबई में बम धमाके करवाए थे। मुंबई धमाके के बाद वह परिवार समेत भाग गया था। दाऊद का नाम भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है।