DAVV PhD Registration: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक ओपन हो गई है। जिन स्टूडेंट्स को पीएचडी करना है। वे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। एक बार पहले प्रक्रिया हुई थी, तब 400 लोगों ने आवेदन किया था।
यूनिवर्सिटी ने गाइड और उनके मार्गदर्शन में खाली सीटों की लिस्ट जारी की है। इस बार 641 सीटें खाली हैं। विश्वविद्यालय पीएचडी में एडमिशन नेट के रिजल्ट के आधार पर दे रही है। पीएचडी में नेट में न्यूनतम कितने मार्क्स होने चाहिए। इसकी गाइडलाइन जारी हो चुकी है। इस बार सर्वाधिक 199 सीटें मैनेजमेंट की है।
डीएववी ने डिग्री शुल्क में बढ़ोतरी की
डीएववी से पासआउट स्टूडेंट्स को डिग्री और माइग्रेशन के लिए ज्यादा राशि देनी होगी। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने इसकी फीस बढ़ा दी है। अब छात्रों को 500 रुपये देने होंगे, जो पहले 300 रुपये थी।
चार हजार डिग्री जारी होती है
इसके अलावा अजेंट डिग्री और डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए अतिरिक्त फीस बढ़ा दी गई है। इसके लिए एक हजार रुपये चुकाने होंगे। हर माह यूनिवर्सिटी को डिग्री के लिए चार हजार आवेदन प्राप्त होते हैं। लोक सेवा गारंटी के तहत डिग्री के लिए 15 दिन का समय निर्धारित है।
तीन दिन में डिग्री मिलेगी
कई बार स्टूडेंट्स नौकरी, एडमिशन या विदेश जाने के लिए अर्जेंट डिग्री के लिए आवेदन करते हैं। विश्वविद्यालय प्राथमिकता से डिग्री देती है। अब डिग्री फीस में वृद्धि करने के साथ अर्जेंट डिग्री के लिए 1500 रुपये चुकाने होंगे। डिग्री तीन दिन में जारी होगी।
अब कितना लगेगा शुल्क
- डिग्री के लिए 300 रुपये की जगह 500 रुपये किए गए।
- प्रोविजन डिग्री के 100 रुपये बढ़ाकर 300 रुपये किए गए।
- डुप्लीकेंट मार्कशीट 100 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये किए गए।
- माइग्रेशन के लिए 300 रुपये देने होंगे।
- अर्जेंट डिग्री और अर्जेंट डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए एक हजार रुपये अतिरिक्त लगेंगे।
रोजगार मेले में 3192 लोगों को मिली नौकरी
जिला रोजगार कार्यालय द्वारा पिछले साल 11 रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इन मेलों में 5,251 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 3,192 लोगों को अलग-अलग कंपनियों में जॉब मिली।
अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैली हुई। डीएववी के तक्षशिला परिसर में हुई रैली में आवेदकों का शारीरिक परीक्षण और मेडिकल जांच की गई। अग्निवीर भर्ती रैली में 1,192 आवेदक पात्र थे, जिनमें 947 लोग शामिल हुए थे।