आदिवासी क्षेत्र Alirajpur की बेटी बनी डिप्टी कलेक्टर, जानें श्रुति की कामयाबी-संघर्ष का सफर!
पटवारी से डिप्टी कलेक्टर बनीं श्रुति MP की कामयाबी की कहानी.! आलीराजपुर की बेटी बनी डिप्टी कलेक्टर श्रुति बयड़ियां ने हासिल की 21वीं रैंक 2019 से परीक्षा की तैयारी कर रही थी श्रुति दो बार इंटरव्यू तक पहुंची थी श्रुति तीसरी बार में हासिल की सफलता फिलहाल पटवारी के पद पर पदस्थ हैं श्रुति