Chennai Hit & Run Case: तमिलनाडु के चेन्नई में पुणे पोर्श कार केस जैसा ही एक मामला (Chennai Hit & Run Case) सामने आया है। यहां पर राज्यसभा सांसद की बेटी ने फुटपाथ पर सो रहे एक युवक को अपनी BMW कार (Chennai Hit & Run Case) से रौंद दिया।
इसके बाद सांसद की बेटी को थाने में जमानत भी मिल गई।
नशे में थी सांसद की बेटी
बता दें कि YSR कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी माधुरी ने बेसेंट नगर में फुटपाथ पर सो रहे एक युवक पर कार चढ़ा (Chennai Hit & Run Case) दी।
इससे युवक की मौत (Chennai Hit & Run Case) हो गई। ये मामला 17 जून की रात का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सांसद की बेटी उस समय नश में थी।
एक्सीडेंट के बाद भाग गई युवती
सांसद की बेटी माधुरी इस घटना (Chennai Hit & Run Case) के बाद वहां से भाग गई। माधुरी के साथ उसकी एक महिला दोस्त भी थी, जो कि वहीं पर रुकी और आसपास के लोगों से बहस करने लगी। कुछ देर बाद वो भी वहां से चली गई।
8 महीने पहले ही हुई थी मृतक की शादी
फुटपाथ पर सो रहे युवक की पहचान सूर्या के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक पेंटर था। 8 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी।
युवक को ले जाया गया अस्पताल
इस घटना के बाद आसपास के लोग युवक को अस्पताल ले गए। पुलिस को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें कार बीडा मस्तान राव ग्रुप के नाम से रजिस्टर्ड बताई गई।
आरोपी लड़की को मिली जमानत
मृतक के रिश्तेदार और कॉलोनी के लोगों ने जे-5 शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन में जमा होकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी विनिता की शिकायत पर आरोपी लड़की पर आईपीसी की धारा 304 (ए) (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया।
इसके बाद (Chennai Hit & Run Case) पुलिस ने माधुरी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में उसे थाने में ही जमानत मिल गई।
आरोपी महिला ने एम्बुलेंस को कॉल किया?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई पुलिस (Chennai Hit & Run Case) के अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया गया कि घटना का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में माधुरी की दोस्त मौके पर जमा लोगों के साथ बहस करती दिख रही है।
इसमें ऐसा सुना गया कि उन्होंने युवक को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई है।
इसी के जरिए पुलिस ने सांसद की बेटी और उसके दोस्त को ट्रैक (Chennai Hit & Run Case) किया। पुलिस ने आरोपी महिला और उसकी दोस्त को मोबाइल नंबर के जरिए ट्रैक किया, जिससे उन्होंने एम्बुलेंस को फोन किया था।
कौन हैं बीडा मस्तान राव?
बीडा मस्तान राव आंध्र प्रदेश के नेता हैं। जानकारी के मुताबिक इनके पास 165 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है।
बीडा मस्तान राव साल 2009 से 2019 तक TDP में रहे हैं। इस दौरान वे कवाली सीट से विधायक रह चुके हैं। इसके बाद साल 2019 में उन्होंने YSRCP जॉइन कर ली थी।
साल 2022 में बीडा मस्तान राव YSRCP से राज्यसभा सांसद बने।
ये भी पढ़ें…Pune Porsche Accident: बेटे की एक गलती और पूरा परिवार गया जेल, पिता-दादा के बाद अब मां भी गिरफ्तार
Arvind Kejriwal: आज खत्म हो रही अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत, कोर्ट में होगी पेशी