Advertisment

300 करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए ससुर की हत्या: बहू ने भाड़े के हत्यारों को सुपारी देकर कार से कुचलवाया, CCTV में घटना कैद

Nagpur Murder Case: नागपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. नागपुर में बहु ने संपत्ति के लिए सुपारी देकर ससुर की हत्या करवाई है.

author-image
Manya Jain
300 करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए ससुर की हत्या: बहू ने भाड़े के हत्यारों को सुपारी देकर कार से कुचलवाया, CCTV में घटना कैद

Nagpur  Murder Case: महाराष्ट्र के नागपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल नागपुर में एक बहू ने संपत्ति हड़पने के लिए सुपारी देकर ससुर की हत्या को अंजाम दिया है. इस मामले की ख़ास बात तो यह है कि बहु ने इस हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की है.

Advertisment

लेकिन पुलिस की सतर्कता और परिजनों के शक ने इस मामले को घटना से साजिश में बदल दिया. इस मामले में हत्या की दिशा में जांच करने से पुलिस के सामने चौकानें वाले खुलासे हुए. हालांकि पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.

publive-image

सीसीटीवी में कैद हुई घटना 

जानकारी के मुताबिक 22 माई को नागपुर के मानेवाडा परिसर में पुरोषत्तम पुट्टेवार (82 वर्ष) को एक कार ने टक्कर मार दी. इसघटना में पुरुषोत्तम पुट्टेवार की मौत हो गयी. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.

नागपुर पुलिस ने शुरुआत में हादसे में मौत के रूप में मामला दर्ज किया था. लेकिन घटना के बाद मुतक के भाई ने पुलिस से हत्या होने की बात कही थी. जिसके बाद पुलिस ने ह्त्या की दिशा में जांच शुरू की तो ममाले में चौकानें वाले खुलासे हुए.

Advertisment

रिकॉर्डिंग के आधार पर ड्राइवर गिरफ्तार 

पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी के आधार पर आरोपी कार ड्राइवर नीरज निम्जे और सचिन धार्मिक को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने बहु अर्चना पुट्टेवार से पैसे लेकर ससुर को कार से जानबूझ कर टक्कर मारी थी.

इस सीसीटीवी में आप देख सकते हैं कि गली से गुजर रहे पुरोषत्तम पुट्टेवार को तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि पुरोषत्तम पुट्टेवार की मौके पर ही मौत हो गयी.

प्रॉपर्टी पर थी बहू की नजर 

नागपुर पुलिस ने सुपारी किलिंग मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. जानकरी के अनुसार पुरुषोत्तम पुट्टेवार की बहू अर्चना पुट्टेवार की नजर उनकी लगभग  300 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी पर थी.

Advertisment

इस मामले में खुलासा हुआ कि बहू अर्चना पुट्टेवार सरकारी अधिकारी हैं. मीडिया से बातचीत में नागपुर पुलिस कमिश्नर रविन्द्र सिंघल ने बतया कि "इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच नागपुर क्राइम ब्रांच कर रही है".

फिलहाल इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना आगे की जाँच में इस ह्त्या से जुड़े कुछ और चेहरों पर से पर्दा उठ सकता हैं.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें