दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में आज रात बग्गी खाना की खुदाई के दौरान बग्गी खाना से लगी दुकान की दीवार ढह गई, दीवार ढहने से 3 लड़के मलबे में दब कर गंभीर रुप से घायल हो गये जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला गया जिनमें दो लोगों की हालत गंभीर है बग्गी खाना में अधोभूत संरचना विकास कार्य के अंतर्गत विकास कार्य चल रहा है जिससे बग्गी खाना में जेसीबी से खुदाई की जा रही है घायलों को देखने कांग्रेस भाजपा सहित भाजपा नेता सुकर्ण मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे थे उधर भोपाल में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया की घटना पर दु:ख जताते हुए कहा कि घायलों की हर तरह से मदद की जाएगी।
MP में दुकान पर बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेज: जबलपुर प्रशासन ने छापा मार कार्रवाई की, सरकारी दस्तावेज जब्त, दुकान सील
MP Govt Documents Scam: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दुकान पर फर्जी तरीके से बनाए जा रहे सरकारी दस्तावेजों...