MP में सरकारी टीचर की गंदी हरकत: क्लासरूम में छात्राओं को करता था बेड टच, मुंह बंद रखने के लिए देता था गिफ्ट

Datia bad touch students case: एमपी के दतिया में सरकारी स्कूल के टीचर पर छात्राओं के साथ गंदी हरकतें करने के आरोप लगे हैं। शिकायत के मुताबिक टीचर छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता था। और मुंह बंद रखने के लिए उन्हें गिफ्ट देता था।

MP में सरकारी टीचर की गंदी हरकत: क्लासरूम में छात्राओं को करता था बेड टच, मुंह बंद रखने के लिए देता था गिफ्ट
हाइलाइट्स
  • दतिया में छात्राओं को बैड टच करता था टीचर
  • चुप रहने के लिए छात्राओं के गिफ्ट देता था टीचर
  • जांच के लिए स्कूल पहुंची प्रशासन और शिक्षा विभाग की टीम

Datia bad touch students case: मध्य प्रदेश के दतिया से सरकारी स्कूल के टीचर की शर्मनाक करतूत सामने आई है। टीचर पर स्कूल की छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप लगे हैं। वह गंदी हरकत करने के बाद मुंह बंद रखने के लिए छात्राओं को लिपस्टिक, पाउडर और अंडरगारमेंट गिफ्ट में देता था। जब पैरेंट्स को टीचर की हरकतों की खबर लगी तो उन्होंने अपनी बेटियों को स्कूल भेजना बंद कर दिया। अब मामला सामने आने के बाद प्रशासन और शिक्षा विभाग की टीम की स्कूल पहुंचकर जांच की है। इस दौरान टीचर स्कूल में नहीं मिला। साथ ही अधिकारियों को जांच के लिए गिफ्ट के बॉक्स मिले हैं।

जानें पूरा मामला

यह सनसनीखेज मामला दतिया के चक्र रामसागर गांव के सरकारी स्कूल से सामने आया है। इस स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर मंजूर खान पर छात्राओं के साथ गलत ढंग से छूने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामले में ग्रामीणों और अभिभावकों का आरोप है कि टीचर मंजूर खान छात्राओं को घंटों तक क्लासरूम में बंद रखता था। उनके साथ गंदी हरकतें करता था। साथ ही चुप रहने के लिए महंगे गिफ्ट देता था, मामले में खबर मिलने पर पैरेंट्स ने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया। इसके बाद प्रशासन को सूचना मिली की टीचर की छात्राओं से गंदी हरकत कर रहा है, साथ ही बच्चों ने डेढ़ महीने से स्कूल आना बंद कर दिया है।

मामले में शिकायत, स्कूल पहुंची प्रशासन की टीम

मामले में गंभीरता दिखाते हुए प्रशासन ने जांच शुरु की है। मंगलवार को जांच के लिए एसडीएम संतोष तिवारी, शिक्षा विभाग और पुलिस की टीम चक्र रामसागर के मिडिल स्कूल पहुंची। इस दौरान शिक्षक मंजूर खान स्कूल में मौजूद नहीं था। जांच के दौरान टीम ने क्लासरूम से चप्पल, कपड़े, कॉस्मैटिक्स आइटम के बॉक्स बरामद किए हैं। यह गिफ्ट के बॉक्स मंजूर खान के नाम पर थे।

publive-image

ग्रामीणों और छात्राओं के लिए गए बयान

मामले में जांच के दौरान प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों और छात्राओं का बयान लिए है। पूछताछ में एक छात्रा ने कहा कि टीचर मंजूर खान उन्हें बेड टच किया करते थे। साथ ही गिफ्ट भी देते थे। वहीं एक छात्र कहना कि स्कूल में छात्राओं को मेकअप से जुड़ी चीजें दी जाती थी। मामले में एसडीएम संतोष तिवारी का कहना है कि मामले में प्रशासन की जांच जारी है। ग्रामीणों और स्टूडेंट्स के बयान लिए गए हैं। जांच के बाद जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जन शिक्षकों ने DPC-BRC को भेजी भी रिपोर्ट

दरअसल, 25 अप्रैल को जन शिक्षकों ने स्कूल का निरीक्षण किया था, क्लास में एक भी बच्चे नहीं थे। इस स्कूल में 48 बच्चों के नाम दर्ज हैं। बच्चों के स्कूल नहीं आने को लेकर प्रधानाध्यापक से सवाल किए गए तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस के बाद मामले में ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में कोई घटना हुई है जिसके कारण बच्चे डर हुए हैं और स्कूल नहीं जा रहे हैं। इसके बाद जन शिक्षकों ने स्कूल की स्थिति को लेकर DPC-BRC को रिपोर्ट भेजी थी, साथ ही बताया गया था कि स्कूल 4 अप्रैल से बंद है।

ये खबर भी पढ़ें... 125 रुपए की मिठाई की चोरी पर FIR, बेकरी से एक किलो रसगुल्ले ले उड़े चोर, CCTV में कैद हुई घटना

टीचर ने खुद को क्लासरूम में कर लिया था बंद

बताया जा रहा है कि होली के समय टीचर मंजूर खान की हरकतें सामने आई थी, इसके बाद कुछ ग्रामीण स्कूल पहुंचे थे। ग्रामीणों को खबर लगी थी कि टीचर ने छात्रा को क्लास में बंद कर रखा है। ग्रामीण आरोपी टीचर को सबक सिखाना चाहते थे। इसके बाद टीचर ने छात्राओं को स्कूल से निकाला और अंदर से ताला लगा लिया था। साथ ही खुद को क्लास रूम में बंद कर लिया। हंगामा बढ़ने पर कुछ बुजुर्गो ने मंजूर खान को बाहर निकाला था। स्कूल में बंद मंजूर का लोगों से बहस करने का वीडियो भी सामने आया है।

गर्भवती महिला के जमीन पर लेटने का वीडियो वायरल: अस्पताल में बेड नहीं मिलने का आरोप झूठा, सामने आई ये सच्चाई

publive-image

Tikamgarh District Hospital Video Viral: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। टीकमगढ़ की एक गर्भवती महिला का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह जिला अस्पताल के बाहर जमीन पर लेटी नजर आई। दावा किया गया कि उसे इलाज नहीं मिला, लेकिन जब प्रशासन ने जांच की तो मामला कुछ और ही निकला। अस्पताल में गर्भवती महिला को बेड नही मिलने का आरोप झूठा निकला है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article