चोर की फूली सासें: चोरी करने घुसे चोर को जिम ट्रेनर ने ऐसा उलझाया कि भागने की जगह फूल गया दम

Datia News: चोर की फूली सासें: चोरी करने घुसे नाबालिग चोर को जिम ट्रेनर ने ऐसा उलझाया कि भागने की जगह फूल गया दम

चोर की फूली सासें: चोरी करने घुसे चोर को जिम ट्रेनर ने ऐसा उलझाया कि भागने की जगह फूल गया दम

हाइलाइट्स

  • जिम मालिक ने मोबाइल में किए लाइव CCTV फुटैज
  • मालिक ने नाबालिग चोर को जिम ट्रेड पर दौड़ाया
  • शटर के नीचे से किसी तरह लेटकर घुसा था चोर

Datia News: मध्य प्रदेश के दतिया से एक चोर को अनोखे तरीके से सजा देने की खबर सामने आई है।

आपको बता दे कि चोरी करने घुसे नाबालिग चोर को जिम मालिक ने पकड़ लिया और काफी देर तक तेज स्पीड में ट्रेड मिल पर दौड़ाया।

जब चोर के पैर लड़खड़ाने लगे और बुरी तरह हांफने लगा तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

जिम मालिक ने मोबाइल में चेक किए लाइव CCTV फुटैज

मामला कोतवाली थाना इलाके (Datia News) में सीता सागर के पास स्थित एक जिम का है। जहां देर रात एक नाबालिग चोर मौका देख घुस गया।

इस दौरान घर पर सो रहे जिम मालिक की नींद खुली तो वे अपने मोबाइल में यूं ही अपने जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे के लाइव फुटैज चेक करने लगे।

इसी दौरान उन्होंने जिम में किसी को चलते फिरते देखा तो वे चौंक उठे और तुरंत भागते हुए जिम पहुंचे।

मालिक ने चोर को जिम ट्रेडपर दौड़ाया

जिम मालिक ने नाबालिग चोर को पकड़कर पूछा कि अंदर कैसा आया? तो चोर ने जवाब देते हुए कहा कि शटर के नीचे से किसी तरह लेटकर घुसा।

इसके बाद जिम मालिक ने जिम ट्रेड की तेज स्पीड करके काफी देर तक दौड़ाया और रुकने नहीं दिया।

जब नाबालिग चोर दौड़ते-दौड़ते पस्त हो गया तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि जिम मालिक ने इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं करवाया है।

ये भी पढ़ें: अब मिलेगा अस्पताल में लंबी लाइन से छुटकारा: इस नंबर पर करें कॉल, सीधे मिलेगा डॉक्टर से अपॉइंटमेंट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article