MP में मिड डे मील की रोटियों में बदबू: दतिया के सरकार स्कूल के बच्चों ने जनशिक्षक से की शिकायत, जांच के लिए भेजे सैंपल

MP Mid-Day Meal Complaint: दतिया के सरकारी स्कूल में मिड-डे मील में खराब आटे से बनी रोटियां परोसी गईं। बच्चों ने शिकायत की, सैंपल जांच के लिए भेजे गए। पढ़ें पूरी खबर।

MP Mid-Day Meal Complaint

हाइलाइट्स

  • MP में मिड डे मील की रोटियों में बदबू
  • दतिया में बच्चों को बांटी गईं बदबूदार रोटियां
  • जनशिक्षक से की शिकायत, जांच के लिए भेजे सैंपल

MP Mid-Day Meal Complaint: मध्यप्रदेश के दतिया के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित सरकारी प्राथमिक स्कूल में निरीक्षण के दौरान मिड डे मील (Mid-Day Meal) में खराब आटे से बनी रोटियां मिलने की शिकायत आई। सोमवार, 28 अप्रैल को जनशिक्षक नीरज श्रीवास्तव ने बच्चों की शिकायत के बाद आटा, गेहूं और रोटियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने के निर्देश दिया।

बच्चों ने कहा- रोटियों में दुर्गंध... खाने पर उल्टी आ रही

निरीक्षण के समय बच्चों ने जनशिक्षक को बताया कि रोटियों से दुर्गंध आ रही है और खाने के बाद उल्टी जैसा मन कर रहा है। शिकायत के बाद जनशिक्षक ने मौके पर आटे और रोटियों की स्थिति का निरीक्षण किया।

रसोइए पहले ही कर चुके शिकायत

रसोइयों ने पूछताछ में बताया कि गेहूं खराब है, जिससे आटा गूंथते समय भी तेज बदबू आती है। रसोइयों ने इस संबंध में समूह अध्यक्ष को जानकारी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

रसोइए पहले ही कर चुके शिकायत

रसोइयों ने पूछताछ में बताया कि गेहूं खराब है, जिससे आटा गूंथते समय भी तेज बदबू आती है। रसोइयों ने इस संबंध में समूह अध्यक्ष को जानकारी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

खराब आटे से रोटियां बनाने पर रोक

जनशिक्षक ने मौके पर ही निर्देश दिए कि खराब आटे का उपयोग तत्काल बंद किया जाए। उन्होंने बीआरसीसी अखिलेश राजपूत को पूरे मामले की जानकारी दी और सैंपल जिला पंचायत के टास्क मैनेजर के माध्यम से फूड टेस्टिंग के लिए भेजे गए।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में 4 साल की मासूम से रेप: शादी में जा रही बच्ची को अगवा कर दरिंदगी, रोते-रोते पहुंची घर

लम्बे समय से बच्चों को खाने दी रही थीं खराब रोटिंयां

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में लम्बे समय से बच्चों को खराब आटे की रोटियां खिलाई जा रही थीं। कई बार बच्चों की तबियत भी खराब हुई और बच्चों ने शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मामला काफी गंभीर है। अब देखना है कि दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है। यह भी सवाल है कि आखिर रसोइयों द्वारा शिकायत करने पर आखिरकार खराब आटे की रोटियां लगातार बनाने के लिए किसने बाध्य किया।

Ladli Laxmi Utsav: MP में 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी उत्सव: एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम अभियान में होगा पौधा रोपण

Ladli Laxmi Utsav Mohan Yadav

Ladli Laxmi Utsav Mohan Yadav: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना (MP Ladli Laxmi Yojana)अन्तर्गत 2 मई 2025 को ‘लाड़ली लक्ष्मी उत्सव’ मनाया जाएगा। इसके साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के बाद अब एमपी में एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम (1 tree Ladli Lakshmi name) लगाएंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने निर्देश जारी किए हैं। यह उत्सव जिला, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में मनाया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article