Datia gaurav diwas :मनाया गया दतिया का गौरव दिवस, सीएम, वसुधंरा, नरोत्तम ने खींचा रथ

मनाया गया दतिया का गौरव दिवस, सीएम, वसुधंरा, नरोत्तम ने खींचा रथ...

Datia gaurav diwas :मनाया गया दतिया का गौरव दिवस, सीएम, वसुधंरा, नरोत्तम ने खींचा रथ

datia: मध्यप्रदेश के दतिया (datia) जिले में गाैरव दिवस (gorav diwas) के माैके पर बुधवार काे माई पीताम्बरा (maa pitambara) के प्रगटोत्सव (praktosav) पर विशाल रथ यात्रा निकली। जिसमें लाखो भक्त (devotees) शामिल हुए हैं। दतिया में यह एक नई परंपरा की शुरुआत हुई है। बता दें कि ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की तर्ज पर शाम को दतिया में मां पीतांबरा चांदी के रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलीं। यात्रा पीतांबरा पीठ से नगर के विभिन्न रास्तों से होकर स्टेडियम ग्राउंड पर समाप्त होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh) और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया (Former Chief Minister Vasundhara Raje Scindia) एवं पीतांबरा एवं पीतांबरा पीठ ट्रस्ट की अध्यक्ष ने सबसे पहले रथ की रस्सी को खींचा। श्रद्धालुओं ने केवल माई के रथ की रस्सी को स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। उत्सव को लेकर पूरे नगर को सजाया गया है। वहीं इस धार्मिक उत्सव के संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा (dr narottam mishra) ने माई के रथ को खींच कर, माई की नगर यात्रा का शुभारंभ किया।

आपको बता दें कि माई पीताम्बरा का यह रथ राजस्थान में बनकर तैयार हुआ है। इस रथ में चांदी पीतल और लकड़ी का उपयोग किया गया है। रथ की अनुमानित कीमत 17 लाख रुपए बताई जा रही है। इस रथ पर माता का मुकुट और छायाचित्र विराजमान था। इसी के साथ स्वामी जी महाराज का रथ भी साथ चला। इसमें स्वामी जी महाराज की चरण पादुका और फोटो को रखा गया है।Datia gaurav diwas

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article