हाइलाइट्स
-
बीजेपी विधायक ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा
-
दतिया में अपराध बढ़ने पर से बिगड़े हालात
-
40 लाख की चोरी को 75 हजार की दर्ज की
Datia BJP MLA Pradeep Agarwal: मध्यप्रदेश के दतिया में बीजेपी विधायक प्रदीप अग्रवाल ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा, सेवढ़ा में जुआ, सट्टा और लूट की वारदातों से हालात खराब हो गए हैं। पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। मैं पुलिस की इस कार्यशैली के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन करूंगा और धरना दूंगा। उन्होंने कहा, मैं सेवढ़ा की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी मिलूंगा।
जुए-सट्टे के चलते युवक ने किया सुसाइड
बीजेपी विधायक अग्रवाल शुक्रवार, 8 अगस्त को सेवढ़ा के वार्ड क्रमांक 7 निवासी गौरव शिवहरे (28) के घर पहुंचे थे। गौरव ने दो दिन पहले जहर खाकर सुसाइड कर लिया था। बताते हैं, गौरव मोबाइल की दुकान चलाता था और जुए-सट्टे में पैसा हारकर कर्ज में डूबने के कारण टेंशन में था। इसी के कारण उसने खुदकुशी कर ली।
नए एसपी के आने पर अपराध बढ़े
मीडिया से चर्चा में विधायक अग्रवाल ने कहा, सेवढ़ा में जुआ, सट्टा, ऑनलाइन गेमिंग, अवैध रेत खनन, चोरी और लूट जैसी वारदातें रोज हो रही हैं। पूर्व एसपी वीरेंद्र मिश्रा के कार्यकाल में कई शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। विधायक अग्रवाल ने कहा, मौजूदा एसपी सूरज कुमार वर्मा के आने के बाद जिले में अपराध और बढ़ें हैं। रेत खनन को लेकर बीजेपी विधायक ने तंज कसा और कहा, अब तो पुलिस ही रेत का व्यापारी बन गई है।
नए एसपी के आने पर अपराध बढ़े
मीडिया से चर्चा में विधायक अग्रवाल ने कहा, सेवढ़ा में जुआ, सट्टा, ऑनलाइन गेमिंग, अवैध रेत खनन, चोरी और लूट जैसी वारदातें रोज हो रही हैं। पूर्व एसपी वीरेंद्र मिश्रा के कार्यकाल में कई शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। विधायक अग्रवाल ने कहा, मौजूदा एसपी सूरज कुमार वर्मा के आने के बाद जिले में अपराध और बढ़ें हैं। रेत खनन को लेकर बीजेपी विधायक ने तंज कसा और कहा, अब तो पुलिस ही रेत का व्यापारी बन गई है।
घर-घर सट्टा चल रहा, क्लू हमसे मांग रहे
विधायक अग्रवाल ने क्षेत्र में हुई 40 लाख की चोरी का जिक्र करते हुए कहा, एफआईआर में मात्र 75 हजार की चोरी दर्ज की गई। एक सराफा दुकान में चोरी हुई, बगल में पुलिस चौकी थी, लेकिन कोई रोक नहीं सका। बदमाशों में पुलिस का कोई डर नहीं है। महिला का मंगलसूत्र छीन गया। अब तक कोई पता नहीं चला।
विधायक ने सवाल खड़ा किया, क्या पुलिस को नहीं पता कि घर-घर सट्टा चल रहा है ? उल्टा हमसे ही क्लू मांगा जाता है। पुलिस का काम है खुद छानबीन करना, पब्लिक पर इसकी जिम्मेदारी नहीं डाल सकते।
विवाद के बाद हटाए गए थे एसपी वीरेंद्र मिश्रा
जानकारी के अनुसार, 1 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था। कार्यक्रम हाई-प्रोफाइल था, लेकिन समापन के दौरान भारी अव्यवस्था सामने आ गई थी। बताते हैं एयरपोर्ट पर लोकार्पण के समय बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ कार्यक्रम स्थल तक पहुंच गई थी, जिससे अव्यवस्था फैल गई थी।
झगड़ गए थे आला पुलिस अफसर
समारोह के दौरान ही चंबल रेंज के IG-DIG ने भीड़ नियंत्रण में कमी को लेकर दतिया SP वीरेंद्र मिश्रा पर नाराजगी जताई थी। इस के बाद दोनों अफसरों के बीच विवाद हो गया था। माहौल इतना बिगड़ गया कि पुलिसकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा था। मामला तूल पकड़ते ही सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे “लोक सेवा की गरिमा के खिलाफ” बताया। उन्होंने तत्काल दतिया SP के साथ-साथ चंबल रेंज के IG और DIG को हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद इन तीनों अफसरों को बदल दिया गया।
DIG बोले थे- पहले से हालात सुधरे
करीब 11 दिन पहले चंबल जोन के DIG सुनील कुमार जैन दतिया आए थे। तब उन्होंने मीडिया से चर्चा में दावा किया था कि नए एसपी सूरज वर्मा के पदभार ग्रहण करने के बाद जिले की सभी जुए की फड़ें बंद हो गई हैं। इधर, कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
MP Tehsildar Protest: तहसीलदारों ने तीसरे दिन भी नहीं किया काम, भोपाल में 600 पेशियां आगे बढ़ीं, PS से चर्चा बेनतीजा
MP Tehsildar Protest 8 August 2025: न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य विभाजन से नाराज तहसीलदार और नायब तहसीलदार लगातार तीसरे दिन शुक्रवार, 8 अगस्त को भी रुटिन काम से अलग रहे यानी कोई काम नहीं किया। जिससे सिर्फ भोपाल में 600 से ज्यादा कोर्ट केस की पेशियां आगे बढ़ाई गई। अगले दो दिन सरकारी छुट्टी है। इस हिसाब से आम लोगों के काम बहुत प्रभावित हो रहे हैं। वहीं प्रमुख सचिव राजस्व विवेक पोरवाल और राजस्व अधिकारियों के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…