/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Datia-Airport-Inaugurated.webp)
Datia Airport Inaugurated
Datia Airport Inaugurated: ग्वालियर-चंबल का दूसरा जिला शनिवार, 31 मई को हवाई सेवा से जुड़ गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल से बर्चुअल दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण कर फ्लाइट की शुरुआत की। अब हफ्ते में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) दतिया से फ्लाइट चलेगी। समारोह के दौरान पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री केआर नायडू से दतिया से नई दिल्ली फ्लाइट चलाने और शनिवार को भी हवाई सेवा चलाने की मांग की है।
यहां बता दें, अब तक अंचल से सिर्फ ग्वालियर से हवाई सेवा चालू थी, अब दतिया से भी फ्लाइट शुरू हो गई है। शनिवार को हुए दतिया एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह में प्रभारी मंत्री ऐदल सिंह कंसाना, स्थानीय सांसद संध्या राय भी उपस्थित थीं।
[caption id="attachment_829487" align="alignnone" width="892"]
दतिया एयरपोर्ट के लोकार्पण के दौरान मौजूद केंद्रीय उड्डयन मंत्री केआर नायडू, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रभारी मंत्री ऐदल सिं कंसाना, सांसद सध्या राय।[/caption]
समारोह के दौरान पूर्व मंत्री मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री नायडू से एयरपोर्ट का नाम श्री रावत पूरा सरकार और हवाई सेवा का नाम सिंदूर रखने सहित हवाई सेवा दिल्ली तक चलाने और शनिवार को भी संचालित करने की मांग की। उन्होंने इन मांगों को लेकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री को पत्र सौंपा।
मिश्रा ने मांगों को लेकर 4 पत्र सौंपे
[caption id="attachment_829486" align="alignnone" width="611"]
पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा।[/caption]
दतिया एयरपोर्ट का नाम "श्री रावतपुरा सरकार एयरपोर्ट, दतिया" रखा जाए। क्योंकि श्री रावतपुरा जी का इस एयरपोर्ट निर्माण में विशेष सहयोग रहा है। रावतपुरा सरकार धार्मिक स्थल न केवल दतिया बल्कि सम्पूर्ण भारत में आस्था का केन्द्र हैं। इस नामकरण से दतिया की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर एक विशिष्ट स्थान मिलेगा।
विमानन सेवा का नाम "ऑपरेशन सिंदूर" रखने का प्रस्ताव: दूसरे पत्र में दतिया से संचालित होने वाली हवाई सेवा का नाम "ऑपरेशन सिंदूर" रखने की मांग की। यह नाम भारतीय सैनिकों की वीरता, देशभक्ति,पराक्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए साहसिक निर्णयों की स्मृति को सशक्त करता है। यह पहल दतिया एयरपोर्ट को एक गौरवशाली राष्ट्रीय प्रतीक भी बना सकती है।
शनिवार को भी विमान सेवा की मांग: तीसरे मांग पत्र में बताया कि मां पीताम्बरा पीठ में शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, विशेषकर गुप्त नवरात्रि के समय। वर्तमान में प्रस्तावित विमान सेवा सप्ताह में 5 दिन ही है। उन्होंने आग्रह किया कि शनिवार को भी विमान सेवा चालू की जाए ताकि श्रद्धालुओं को सुगमता हो और धार्मिक पर्यटन को बल मिले।
दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट की मांग: चौथे मांग पत्र में दतिया-दिल्ली के बीच सीधी उड़ान सेवा प्रारंभ की जाए। दतिया, मां पीताम्बरा शक्तिपीठ जैसे तीर्थस्थलों, शैक्षणिक संस्थानों और प्रशासनिक संपर्क के कारण दिल्ली से सीधा हवाई संपर्क पाने का पूर्ण पात्र है।
मांगों पर केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा ?
केंद्रीय मंत्री केआर नायडू ने सभी प्रस्तावों को गंभीरतापूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि जनभावनाओं के अनुरूप इन विषयों पर मंत्रालय उचित विचार करेगा।
अंत में डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "यह केवल एयरपोर्ट नहीं, बल्कि दतिया के गौरव, श्रद्धा और पहचान को नया आकाश देने का माध्यम है। हमने जो माँगें रखी हैं, वे जनता की आत्मा से जुड़ी हुई हैं।
[caption id="attachment_829485" align="alignnone" width="873"]
दतिया का नया एयरपोर्ट।[/caption]
दतिया एयरपोर्ट की खासियतें
दतिया का नया एयरपोर्ट करीब 70 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है। 118 एकड़ जमीन पर बने, इस एयरपोर्ट का रनवे 1810 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है। साथ ही यहां टू वे एप्रिन है, जिससे फ्लाइट यहां एक रनवे पर लैंड कर सकता है और दूसरे से टेकऑफ कर सकता है। यात्री सुविधाओं के लिए एयरपोर्ट में वेटिंग लाउंज और कैंटीन की भी सुविधा मिलेगी।
नियमित फ्लाइट 2 जून से होगी शुरू
एयरपोर्ट अथॉरिटी डायरेक्टर साजिद हकीम के मुताबिक लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे केंद्र सरकार के वीआईपी पहली फ्लाइट से 12 बजे दतिया एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद यहीं लोकार्पण कार्यक्रम पूरा होने के बाद फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
औपचारिक रूप से एयरपोर्ट का उद्घाटन 31 मई को होगा, लेकिन यात्रियों के लिए नियमित फ्लाइट का संचालन 2 जून से किया जाएगा। फिलहाल, इस एयरपोर्ट पर 19 सीटर प्लेन चलाने की की योजना है।
दतिया एयरपोर्ट से हफ्ते में 4 दिन फ्लाइट, शेड्यूल
| मार्ग | प्रस्थान | आगमन |
|---|---|---|
| भोपाल → दतिया | 1:00 PM | 2:10 PM |
| दतिया → खजुराहो | 2:35 PM | 3:15 PM |
| खजुराहो → दतिया | 3:40 PM | 4:20 PM |
| दतिया → भोपाल | 4:45 PM | 5:55 PM |
दतिया एयरपोर्ट पर सोमवार से गुरुवार 4 दिन तक फ्लाइट का संचालन होगा। दिन में दो बार फ्लाइट दतिया एयरपोर्ट पर रुकेगी। ये फ्लाइट भोपाल से दोपहर 1 बजे उड़ान भरकर दतिया 2 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी और फिर दतिया से 2 बजकर 35 मिनट पर रवाना होकर खजुराहो दोपहर 3:15 पर पहुंचेगी। वहीं, रिटर्न में खजुराहो से ये फ्लाइट दोपहर 3:40 पर उड़ान भरेगी और शाम 4:20 बजे दतिया लैंड करेगी। बाद में दतिया से शाम 4:45 बजे उड़ान भरकर शाम 5:55 पर भोपाल पहुंचेगी। दतिया एयरपोर्ट से यात्री खजुराहो और भोपाल के लिए सफर कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: भोपाल में पावर कट: कलेक्ट्रेट, MP नगर सहित कई इलाकों में 1 जून को बिजली गुल, जानें आपके क्षेत्र में कितने घंटे कटौती
भोपाल से दतिया का किराया 999 रुपए
जानकारी के अनुसार, दतिया एयरपोर्ट से भोपाल का हवाई किराया 999 रुपए रहेगा, लेकिन इसमें पहले आओ, पहले पाओ की शर्त रहेगी। एयरपोर्ट ऑथरिटी के मुताबिक, फिलहाल 50 प्रतिशत सीटों के लिए भोपाल से दतिया का किराया 999 रुपए है। इसके अलावा शेष सीट का किराया डिमांड के अनुसार तय होगा। ये किराया 3000 रुपए तक हो सकता है। हालांकि, अभी किराए की ये राशि पुष्ट नहीं है। लोकार्पण के बाद किरायए की पूरी तस्वीर साफ होगी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MPPSC: एसोसिएट प्रोफेसर, स्पोर्ट्स ऑफिसर और लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 1 जून को, एग्जाम से पहले गाइडलाइन जरूर पढ़ लें
MPPSC Assistant Professor Exam: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सहायक प्राध्यापक (Associate Professor ) भर्ती परीक्षा 2024 के पहला चरण की परीक्षा एक जून होगी। इस परीक्षा में 14 विषयों सहित सहायक प्राध्यापक, खेल अधिकारी (Sports Official) और ग्रंथपाल (Librarian) के पद के लिए परीक्षा होगी। जिसमें 44 हजार कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। इसके लिए 5 शहरों में 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MPPSC-Assistant-Professor-Exam.webp)
चैनल से जुड़ें