MP Lok Sabha Chunav 2024 Date: भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 26 अप्रैल, तीसरे चरण में 7 मई और चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे।
Schedule :General Election to Lok Sabha 2024#ECI #GeneralElections2024 pic.twitter.com/2fjMIsxIw3
— Election Commission of India (@ECISVEEP) March 16, 2024
देश में 18 वीं लोकसभा के चुनाव 7 चरणों में होंगे। 4 जून को मतगणना होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
बीजेपी ने प्रदेश की सभी 29 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने इस बार 14 नए चेहरे उतारे हैं। 15 सांसदों को दोबारा रिपीट किया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है।
तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने 10 उम्मीदवार घोषित किए हैं। 18 कैंडिडेट्स के नाम और घोषित किए जाने हैं, जबकि एक सीट खजुराहो समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी जानी है
मध्यप्रदेश में 4 फेज में होगी वोटिंग#MPLoksabhaElection #MPLoksabhaElection2024#LokasabhaElection2024 #LokSabhaElection #LokSabha2024 #LokSabhaElections #RahulGandhi #MPNews @CMMadhyaPradesh @jitupatwari @BJP4MP @INCMP @RahulGandhi @narendramodi @ECISVEEP pic.twitter.com/v5TYciKDII
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 16, 2024
MP में चार चरण में होंगे चुनाव
19 अप्रैल को होगी पहले चरण की वोटिंग
26 अप्रैल को होगी दूसरे चरण की वोटिंग
7 मई को होगी तीसरे चरण की वोटिंग
13 मई को होगी चौथे चरण की वोटिंग
मध्य प्रदेश में कब-कहां होगी वोटिंग
पहले चरण 19 अप्रैल, शुक्रवार को प्रदेश की सीधी,शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, और छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की 6 सीटों के लिए वोटिंग होगी।
चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल, शुक्रवार को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, शहडोल और बैतूल की सात लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे।
तीसरे चरण के तहत 7 मई, मंगलवार को भिंड, मुरैना, ग्वालियर गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की 8 सीटों के लिए वोटिंग होगी।
चुनाव के आखिरी चरण में 13 मई, सोमवार को मालवा और निमाड़ इलाके की देवास, उज्जैन,मंदसौर, रतलाम,धार, इंदौर, खरगोन एवं खंडवा की आठ लोकसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे।
मध्यप्रदेश में 4 फेज में होगी वोटिंग #MPLoksabhaElection #MPLoksabhaElection2024 #LokasabhaElection2024 #LokSabhaElection #LokSabha2024 #LokSabhaElections #RahulGandhi #MPNews@CMMadhyaPradesh @jitupatwari @BJP4MP @INCMP @RahulGandhi @narendramodi @ECISVEEP pic.twitter.com/4dDdk23wg6
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 16, 2024
MP की 29 सीटों पर इन तारीखों में होगा चुनाव
पहला चरण: 19 अप्रैल – 6 सीट
सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
दूसरा चरण: 26 अप्रैल – 7 सीट
टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
तीसरा चरण: 7 मई – 8 सीट
मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
चौथा चरण: 13 मई – 8 सीट
देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा
97 करोड़ कुल मतदाता
लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ कुल मतदाता अपने वोट का उपयोग करेंगे।
MP में इस चुनाव में इतने मतदाता करेंगे मतदान
मध्यप्रदेश में इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। बता दें कि इससे पहले 2023 के विधानसभा चुनाव में 5 करोड़ 60 लाख मतदाता थे।
अब 4 महीने में 3 लाख वोटर्स बढ़ चुके हैं। कुल वोटर्स में पुरुषों की संख्या 2 करोड़ 89 लाख 51 हजार 705 और महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 87 हजार 122 हो गई है।
55 लाख ईवीएम मशीन
लोकसभा चुनाव में 55 लाख ईवीएम (EVM) मशीनों का उपयोग किया जाएगा। जिसमें डेढ़ करोड़ पोलिंग आफिसर लगेंगे।
इस ऐप से घर बैठे बन जाएगा वोटर ID कार्ड
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) जल्द ही होने वाले हैं। जिसे लेकर मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर ID को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है। इसे लेकर इलेक्शन कमीशन ने वोटर हेल्पलाइन ऐप लांच किया है। जिसकी मदद से आप घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं। वोटर कार्ड बनवाने के लिए बूथ लेवल ऑफिसर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
12 राज्यों में महिला वोटरों की संख्या पुरुषों से ज्यादा
इस लोकसभा चुनाव में 12 राज्यों में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। राज्यों में 98.8 करोड़ में 49.7 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिला वोटर हैं। जिनमें 47.1 करोड़ महिला मतदाता और 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता होंगे।
84 + उम्र वालों और दिव्यांगों के लिए घर से वोट की सुविधा
84 साल से ज्यादा उम्र वाले वोटर और दिव्यांग मतदाता हम घर से ही वोट दे सकेंगे। नॉमिनेशन से पहले उनके घर फॉर्म पहुंचेगा। इस बारे पूरे देश में यह व्यवस्था एक साथ लागू की जाएगी।
84 साल से ज्यादा उम्र वाले 82 लाख वोटर और दिव्यांग मतदाता अपने घर से ही वोट दे सकेंगे। नॉमिनेशन से पहले उनके घर फॉर्म पहुंच जाएगा। इस बारे पूरे देश में यह व्यवस्था एक साथ लागू की जाएगी।
पैसा या गिफ्ट बांटने की शिकायत पर 100 मिनट में पहुंचेगी टीम
चुनाव में अगर कहीं पैसा या गिफ्ट बांटे जा रहे हों। इसकी शिकायत सी-विजिल ऐप में शिकायत कर सकते हैं, आपको बस फोटो खीचना हैं और भेजना है। 100 मिनट के भीतर टीम मौके पर पहुंचकर शिकायत का निराकरण करेंगी।
एमपी की 10 सीटों पर ही तस्वीर साफ
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट
नकुलनाथ (कांग्रेस)
विवेक बंटी साहू (बीजेपी)
———–
सीधी लोकसभा सीट
कमलेश्वर पटेल (कांग्रेस)
डॉ राजेश मिश्रा (बीजेपी)
———–
भिंड लोकसभा सीट
फूल सिंह बरैया (कांग्रेस)
संध्या राय (बीजेपी)
———–
देवास लोकसभा सीट
राजेंद्र मालवीय (कांग्रेस)
महेंद्र सिंह सोलंकी (बीजेपी)
———–
सतना लोकसभा सीट
सिध्दार्थ कुशवाह (कांग्रेस)
गणेश सिंह (बीजेपी)
———–
टीकमगढ़ लोकसभा सीट
पंकज अहिरवार (कांग्रेस)
वीरेंद्र खटीक (बीजेपी)
———–
मंडला लोकसभा सीट
ओमकार सिंह मरकाम (कांग्रेस)
फग्गन सिंह कुलस्ते (बीजेपी)
———–
धार लोकसभा सीट
राधेश्याम मुवेल (कांग्रेस)
सावित्री ठाकुर (बीजेपी)
———–
खरगोन लोकसभा सीट
पोरलाल खरते (कांग्रेस)
गजेंद्र पटेल (बीजेपी)
———–
बैतूल लोकसभा सीट
रामू टेकाम (कांग्रेस)
दुर्गादास उइके (बीजेपी)
चार महीने में बढ़े तीन लाख वोटर, विधानसभा चुनाव में थे 5.60 करोड़
विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में मतदाताओं की संख्या 5.60 करोड़ थी। अब वोटर लिस्ट में चार महीने बाद तीन लाख वोटर बढ़ गए हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में 18 से 19 उम्र के 16 लाख से ज्यादा वोटर वोटिंग कर सकेंगे।