/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/farmer-news-date-registration-moong-kisan-farming-mp-madhya-pradesh.jpg)
भोपाल। Kisan News मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए राहत देते हुए मूंग के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की पंजीयन तारीख को बढ़ा दिया है। जहां पहले मूंग पंजीयन के 19 मई तक की तारीख तय की गई थी, वहीं अब प्रदेश के किसान 31 मई 2023 तक मूंग का पंजीयन करा सकेंगे।
यह भी पढ़ें- MP Weather: 23 मई से ग्वालियर में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट
इस संबंध में प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर जानकारी दी। Kisan News सीएम ने ट्वीट किया कि "किसान भाइयों आपके हित को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के पंजीयन की तारीख दिनांक 31.05.2023 तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।"
7755 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य
यहां बता दें कि मध्य प्रदेश के किसानों की मूंग फसल के लिए 7755 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। इसके लिए बचे हुए किसानों के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि प्रदेश के करीब 32 जिलों में मूंग की खरीदी की जाएगी।
यह भी पढ़ें- BJYM Warning: भाजयुमो ने ध्वस्त की सुरक्षा व्यवस्था, जिला-संभाग स्तर पर प्रदर्शन की चेतावनी
8 मई से शुरू हो गया था पंजीयन
मध्य प्रदेश में मूंग फसल के लिए 8 मई 2023 पंजीयन होना शुरू हो गया था। लेकिन इस बीच किसी कारण वश पंजीयन नहीं करा पाए किसानों के लिए तारीख बढ़ाते हुए एक और मौका दिया गया है। अब 31 मई तक पंजियन कराए जा सकेंगे।
इन जिलों में खोले गए पंजीयन केन्द्र
-सागर
-गुना
-इंदौर
-नर्मदापुरम
-बैतूल
-श्योपुरकलां
-भिंड
-भोपाल
-नरसिंहपुर
-रायसेन
-हरदा
-सीहोर
-जबलपुर
-देवास
-सिवनी
-छिंदवाड़ा
-बुरहानपुर
-छतरपुर
-उमरिया
-धार
-राजगढ़
-मंडला
-शिवपुरी
-अशोकनगर
-बालाघाट
-खंडवा
-खरगोन
-कटनी
-दमोह
-विदिशा
-बड़वानी
-मुरैना
यह भी पढ़ें- CG Maoist Naxal News: घुटने टेकने या मारे जाने के अलावा हिड़मा के पास कोई तीसरा विकल्प नहीं!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us