Data Leak: इस होटल बुकिंग बेवसाइट के 59 लाख ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी हुई लीक

Data Leak: इस होटल बुकिंग बेवसाइट के 59 लाख ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी हुई लीक Data Leak: Personal information of 59 lakh customers of this hotel booking website leaked

Data Leak: इस होटल बुकिंग बेवसाइट के 59 लाख ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी हुई लीक

सिंगापुर। सिंगापुर के सबसे बड़े डेटा सेंध के मामले में एक होटल बुकिंग साइट के लगभग 59 लाख ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी लीक हो गई है। इनमें सिंगापुर के अलावा दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के ग्राहक शामिल हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में सोमवार को बताया गया कि इस संबंध में पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन कमीशन (पीडीपीसी) ने रेडडोर्ज वेबसाइट संचालित करने वाली एक स्थानीय फर्म कॉमस्योर पर 74,000 सिंगापुर डॉलर का जुर्माना लगाया है।

समाचार पत्र ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने बताया कि जुर्माने की यह राशि 2018 में डेटा उल्लंघन के लिए सिंगहेल्थ और एकीकृत स्वास्थ्य सूचना प्रणाली पर संयुक्त रूप से लगाए गए 10 लाख सिंगापुर डॉलर के जुर्माने की तुलना में बहुत कम है, जिससे 15 लाख लोग प्रभावित हुए थे। पीडीपीसी के अनुसार, कोविड-19 महामारी के कारण आतिथ्य क्षेत्र में कठिनाई को ध्यान में रखते हुए जुर्माने राशि तय की गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article