'हेलो ममता दीदी...' नल को फोन बनाकर दार्जीलिंग सांसद ने CM ममता बनर्जी पर कसा तंज, वीडियो वायरल

'हेलो ममता दीदी...' नल को फोन बनाकर दार्जीलिंग सांसद ने CM ममता बनर्जी पर कसा तंज, वीडियो वायरल
दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्‍ता ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर 'हर घर जल' योजना को लेकर तंज कसते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें सांसद राजू बिस्‍ता सड़क के किनारे लगे एक नल के पास जाते हैं. यहां वह नल में बोलते हैं- हैलो ममता दीदी, सुनाई दे रहा है...? और फिर कान लगा लेते हैं, इस उम्‍मीद में कि सामने से कुछ आवाज आएगी। पश्चिम बंगाल सरकार की 'हर घर जल योजना' का विफल होने पर मजाक उड़ा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article