दरभंगा: मैथिली ठाकुर ने जनता से आशीर्वाद की अपील, कहा- लोगों ने NDA सरकार के काम को सराहा

दरभंगा, बिहार: लोक गायिका और अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने कहा, "...मैं बिना रूके, बिना झूके अपने क्षेत्र में लगी हुई हूं और मेहनत कर रही हूं। कल जो इसका परिणाम होगा, वो लोगों के चेहरे पर दिखेगा कि किस तरीके से लोग बूथ पर आते हैं और मुझे आशीर्वाद देते हैं। मैं तैयार हूं...मुझे लोगों का बहुत आशीर्वाद मिला है...मैं जहां जाती हूं, वहां लोग मुझे खुले मन से स्वीकार कर रहे हैं..."

उन्होंने आगे कहा, "मैं जितनी जगह गई हूं, खासकर महिलाओं ने NDA का समय जो देखा है, जो बदलाव देखा है और सरकार ने जो सहायता उन्हें दी है, उससे वो इतनी खुश और प्रभावित हैं कि आगे भी वो NDA सरकार चाहती हैं..."

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article