Danushka Gunathilaka Rape case: कुछ दिन पहले ही रेस केस में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में गिरफ्तार हुए श्रीलंका का स्टार क्रिकेटर दानुष्का गुनाथिलका की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही है। गौरतलब है कि रेप केस में जांच के बाद सिडनी की स्थानीय पुलिस ने गुनाथिलका को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई थी जिसे कोर्ट ने नकार दिया था। अब रेप केस को लेकर नए खुलासे हो रहे है। पीड़िता के अनुसार, श्रीलंकाई क्रिकेटर ने उसका जोर से गला दबाया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया है कि टिंडर डेटिंग ऐप के जरिए दोनों मिले थे और सिडनी के एक बार में मिलने से पहले दोनों के बीच कई बार व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल भी हुए। साथ में महिला ने बताया कि जब वो साथ में घर जा रहे थे तो गुनाथिलका ने उन्हें जबरदस्ती किस किया और घर पहुंचने के बाद इंटिमेट होने से पहले क्रिकेटर ने कॉन्डम लगाने से भी इनकार कर दिया। उसके बाद क्रिकेटर ने महिला का तीन बार उसका गला भी दबाया था। महिला ने बताया कि क्रिकेटर ने उसका इतनी जोर से गला दबाया था कि उसे बाद में ब्रेन स्कैन भी कराना पड़ा, ताकि इंजरी का पता लगाया जा सका।
बता दें कि रेप केस के आरोप में गिरफ्तार होंने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रिकेटर दानुष्का गुनाथिलका को क्रिेकेट के तीनों फॉर्मेट से सस्पेंड कर दिया है। वहीं सिडनी की एक स्थानीय अदालत ने क्रिकेटर की जनामत देने से इनकार कर दिया था। जिस वजह से वह अभी तक सिडनी की जेल में ही है।