हाइलाइट्स
-
पुलिस कस्टडी से एक नक्सली फरार
-
फरार नक्सली को अस्पताल में कराया गया था भर्ती
-
पूरे शहर के CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
Dantewada News: दंतेवाड़ा जिले में पुलिस कस्टडी से एक नक्सली रविवार को फरार हो गया. अचानक तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. फरार हुए नक्सली का नाम देवा राम नुप्पो (34) बताया जा रहा है. अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस अस्पताल से लेकर पूरे शहर तक के CCTV कैमरे फुटेज खंगाल रही है. वहीं इस मामले में 2 जवानों को सस्पेंड भी कर दिया गया है.
जेल दाखिल कराने ले जा रही थी पुलिस
बताया जा रहा है कि पुलिस नक्सली देवा राम नुप्पो को कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल कराने ले जा रही थी. तभी उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से वह चकमा देकर भाग गया. बता दें कि पुलिस ने कुछ दिन पहले ही देवा समेत 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. वह रेवाली का रहने वाला जनमिलिशिया सदस्य है.
शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
नक्सली के फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. शहर के कोने-कोने में उसे तलाशा जा रहा है. पुलिस शहर के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. जिले के सभी थानों में उसके फरार होने की सूचना दे दी गई है. वहीं फरार नक्सली के साथ जिन जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी, उनमें से एक हेड कॉन्स्टेबल और एक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.
CNM और जनमिलिशिया का सदस्य था फरार नक्सली
आपको बता दें कि पुलिस को रनपुर इलाके में मलांगेर एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके आधार पर जवानों ने इलाके में सर्चिंग के बाद 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया था. जिनमें एक महिला भी शामिल थी. सभी की पहचान नक्सलियों के रूप में हुई है. इन्हीं में फरार नक्सली देवा राम नुप्पो भी शामिल था. वह CNM और जनमिलिशिया सदस्य के पद पर काम कर रहा था. पुलिस ने बताया कि फरा नक्सली देवा बड़े नक्सली लीडरों के बैठक की व्यवस्था करना, IED प्लांट करना, सड़क काटना, पुलिस पार्टी की रेकी करना, बैनर-पोस्टर चस्पा करने जैसा काम किया करता था.