Dantewada News: दंतेवाड़ा में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. जहां फूड पॉइजनिंग के चलते 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं. जिनमें से 4 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी लोग एक ही गांव के हैं. सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला हड़मामुंडा गांव का बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, हड़मामुंडा गांव के निवासी हूंगा कर्मा के घर छठी कार्यक्रम था. सामूहिक भोज के लिए इलाके के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे थे. खाने में बकरा और मुर्गा भात खाए. खाने के बाद एका-एक ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ती गई. उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद ग्रामीणों ने इस बात की खबर स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी. स्वास्थ्य विभाग की टीम आज दोपहर में गांव पहुंची। जहां मेडिकल कैंप लगाया गया, जिसके बाद सभी ग्रामीणों का इलाज किया गया.