Dancing Cop Ranjit Singh Controversey: युवती ने शेयर किया नया वीडियो, इंदौर के डांसिंग कॉप को अपशब्द कहे, जमकर फटकारा

Dancing Cop Ranjit Singh Controversey: इंदौर में डांसिंग कॉप के नाम से फेमस ट्रैफिक कॉन्स्टेबल रंजीत सिंह विवादों में फंस गए हैं। लाइन अटैच की कार्रवाई के बाद उन पर आरोप लगाने वाली युवती ने अब नया वीडियो शेयर किया है।

Dancing Cop Ranjit Singh Controversey Lady New Video hindi news

हाइलाइट्स

  • डांसिंग कॉप के खिलाफ युवती का नया वीडियो
  • युवती ने डांसिंग कॉप को लगाई फटकार
  • ट्रैफिक कॉन्स्टेबल रंजीत सिंह लाइन अटैच

Dancing Cop Ranjit Singh Controversey: इंदौर के मशहूर डांसिंग कॉप रंजीत सिंह पर आरोप लगाने वाली युवती ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में वो रंजीत सिंह को कड़े शब्दों में फटकार लगाती नजर आ रही है। युवती ने अपशब्द भी कहे। युवती के आरोपों के बाद ट्रैफिक कॉन्स्टेबल रंजीत सिंह को लाइन अटैच किया गया था। उससे पहले रंजीत सिंह ने सफाई दी थी कि युवती ये सब सिर्फ मशहूर होने के लिए कर रही है। इसी बयान पर नाराज होकर युवती ने नया वीडियो जारी किया है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1968748943170236464

युवती ने वीडियो में ये कहा

डांसिंग कॉप पर आरोप लगाने वाली युवती ने नए वीडियो में कहा कि इंग्लिश आती है तुझे। देखा तूने चैट पर कैसी इंग्लिश लिखी है। सिर्फ चार लाइनों में कन्वर्सेशन खत्म हो गई थी। तूने मुझे एप्रोच किया। होटल बुलाया। इंदौर बुलाया। मैंने कहा-नहीं, मैं तेरी दोस्त नहीं हूं। तूने मेरे स्टोरी पर लिखा- यू आर द मोस्ट ब्यूटीफुल वूमन इन अर्थ। इंग्लिश तो देखो। उस पर मैंने कहा-थैंक्यू। दैट्स इट।

डिनाय तुम लोगों को बर्दाश्त नहीं होता? औरत मना कर दे तो उसे गालियां दो। मैं वीडियोज बनाती हूं, अपने मेंटल हेल्थ के लिए। मेरी मेंटल हेल्थ खराब हो गई ना? तो (अपशब्द) सबकी। क्योंकि मेरी लाइफ में कोई आदमी नहीं है। आई जस्ट शेयर माय फैंटेसी। (अपशब्द) मुझे गुस्सा मत दिला देना तुम लोग। ऐसे तो मैंने बहुत लोगों पर वीडियोज बनाई थी। सबकी डिलीट कर दी। तुम लोगों से फेमस होंगी मैं ?

क्या करना है फेमस होकर ? भाग यहां से। छवि सुधारने चला है अपनी। असलीयत तुम लोगों की डीएम में ही पता चलती है। देश की छवि सुधारने चलते हो तुम। औरत की इज्जत करो। वैरी गुड। अभी लगाऊंगी मैं पूरे स्क्रीन शॉट। पहले की भी और कल तुमने जो मैसेज किया था, उसके भी। अब तो तुझे ब्लॉक कर दिया है। तेरे से फेमस होना होता ना तो ब्लॉक नहीं करती। चल निकल, निकल।

नए वीडियो में चैट के स्क्रीनशॉट

indore dancing cop chat 1

[caption id="attachment_897745" align="alignnone" width="382"]indore dancing cop chat 2 रंजीत सिंह और राधिका सिंह की चैट[/caption]

डांसिंग कॉप रंजीत सिंह लाइन अटैच

युवती के आरोपों के बाद एडिशनल कमिश्नर ने ट्रैफिक कॉन्स्टेबल रंजीत सिंह को लाइन अटैच कर दिया था। गुरुवार सुबह इसके आदेश जारी किए गए थे। इंस्टाग्राम पर राधिका सिंह नाम की युवती ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह पर आरोप लगाए थे। बुधवार को सामने आए वीडियो में युवती ने कहा था कि ट्रैफिक का सिपाही जो काफी फेमस है। उसने दोस्ती करने के लिए मैसेज किए। इंदौर आने की बात कही। युवती ने रंजीत और खुद की चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1968367372529713346

डांसिंग कॉप रंजीत सिंह ने दी थी सफाई

ट्रैफिक कॉन्स्टेबल रंजीत सिंह ने युवती के आरोपों को लेकर वीडियो जारी करके सफाई दी थी। रंजीत सिंह का कहना था कि राधिका से उसकी बातचीत करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। राधिका ने मैसेज अभी वायरल किया। राधिका ने खुद मिलने का मैसेज किया था। वो फेमस होना चाहती है। इसलिए ऐसा कर रही है।

Alirajpur Rishwat Video: कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग के दो कर्मचारियों को थमाया नोटिस, जांच के बाद होगी कार्रवाई

Alirajpur Rishwat Video Action

Alirajpur Rishwat Video Action: मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में महिला बाल विकास विभाग के दो कर्मचारियों का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है। एक दिन बाद यानी गुरुवार, 18 सितंबर को कलेक्टर ने दोनों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जवाब आने के बाद जांच होगी और फिर कार्रवाई की जाएगी। पूरा मामला उदयगढ़ महिला बाल विकास विभाग से जुड़ा है। यहीं पर कर्मचारियों को रिश्वत लेते वीडियो में दिखाया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article