Dancing Cop Ranjit Singh : इंदौर पुलिस का माइकल जैक्सन लद्दाख पुलिस को सिखाएगा ट्रेफिक डांसिंग

Dancing Cop Ranjit Singh : इंदौर पुलिस का माइकल जैक्सन लद्दाख पुलिस को सिखाएगा ट्रेफिक डांसिंग Dancing Cop of Indore called Ranjit from Ladakh will teach traffic dancing to the soldiers vkj

Dancing Cop Ranjit Singh : इंदौर पुलिस का माइकल जैक्सन लद्दाख पुलिस को सिखाएगा ट्रेफिक डांसिंग

Indore dancing traffic cop Ranjeet Singh : इंदौर के मशहूर ट्रैफिक डांसिंग कॉप रंजीत सिंह का ट्रेफिक कंट्रोल का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें लद्दाख पुलिस ने आमंत्रण भेजा है। इंदौर ट्रैफिक आरक्षक रंजीत सिंह जल्द ही लद्दाख ट्रैफिक पुलिस को ट्रेफिक डांसिंग के गुर सिखाएंगे। रंजीत सिंह को लद्दाख पुलिस ने विशेष तौर पर पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक संभालने की ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया हैै। दरअसल लद्दाख में कोरोना के मामले कम होते ही पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिसके चलते लद्दाख में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने की चिंता सताने लगी है। लद्दाख पुलिस को इंदौर के रंजित सिंह की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की स्टाइल पसंद आई है इसी के चलते लद्दाख पुलिस ने रंजीत सिंह को न्योता दिया है। रंजीत सिंह अब लद्दाख पुलिस के ट्रैफिक कर्मियों को ट्रेनिंग देंगे।

आपकों बता दें कि इंदौर ट्रैफिक पुलिस के रंजीत सिह का निराला अंदाज अलग है। रंजीत सिंह डांस करते करते ट्रैफिक व्यवस्था को बखूवी संभाल लेते हैं। लद्दाख पुलिस ने उनकी इस खूबी को देखते हुए उन्हें लद्दाख आने का आमंत्रण दिया है। खबरों के अनुसार लद्दाख यातायात पुलिस अधीक्षक मोहम्मद रफी ने इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से फोन पर बातचीत की है। उन्होंने इंदौर पुलिस को एक अधिकारिक पत्र भी भेजा है जिसमें उन्होंने रंजीत सिंह को लद्दाख में कुछ दिनों के लिए भेजने की बात कही है। अब ऐसे में यदि रंजीत सिंह लद्दाख के ट्रैफिक जवानों को भी यातायात संभालने के गुर सिखाएंगे, तो आने वाले पर्यटक सीजन में काफी आसानी होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article