Damoh Upchunav Result Live: 6वें राउंड में फिर आगे निकली कांग्रेस, भाजपा को पीछे छोड़ बनाई बढ़त…

दमोह। प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को हुए उपचुनाव की आज मतगणना की जा रही है। इस मतगणना के अब तक कुल 6 राउंड पूरे हो चुके हैं। यहां पांचवें राउंड में पहली बार भाजपा ने बढ़त बनाई थी। अब 6वें राउंड में कांग्रेस ने भाजपा को फिर पीछे छोड़ दिया है। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन 2684 मतों से आगे चल रहे हैं। अजय अगर पांचवें राउंड को छोड़ दें तो शुरू से ही आगे हैं। वहीं पांचवे राउंड में भाजपा के प्रत्याशी राहुल लोधी ने बढ़त बना ली थी। हालांकि अभी 20 राउंड की गिनती अभी बाकी है। 6 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। वहीं 7वें राउंड की गिनती जारी है। शहर के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के रूम क्रमांक 07, 05 और 04 में मतगणना की व्यवस्था की गई है।
इन कमरों में पांच टेबल लगाईं गईं हैं। इसके साथ ही पोस्टल वैलेट की गणना के लिए अलग से रूम बनाया गया है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन कमरों में मतगणना की व्यवस्था की गई है। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के रूम क्रमांक 07, 05 और 04 में वोटों की काउंटिंग की जाएगी। इसके साथ ही रूम नंबर 03 में पोस्टल वैलेट की गिनती के लिए व्यवस्था की गई है। काउंटिंग में जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह सुबह 6 बजे ही यहां पहुंच चुके हैं।
सभी अधिकारी व कर्मचारियों को प्रवेश लेने के लिए एंट्री पास दिए गए हैं। बिना एंट्री पास के मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके लिए पहले से ही चौकस व्यवस्था की गई है। बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक यहां जीत के बाद कोई जश्न या फिर वियजी यात्रा नहीं निकाल सकेंगे। इन यात्राओं पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। कोरोना महामारी के विकराल संकट को देखते हुए कोर्ट ने यह फैसला लिया है।