MP News: सीएम शिवराज का दमोह दौरा स्थगित, लाड़ली बहना सम्मेलन की हो रही थी तैयारियां

सीएम शिवराज आज दमोह जिले के दौरे पर जाने वाले थे। लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से फिलहाल मुख्यमंत्री का दौरा स्थिगित कर दिया है।

MP News: सीएम शिवराज का दमोह दौरा स्थगित, लाड़ली बहना सम्मेलन की हो रही थी तैयारियां

दमोह। सीएम शिवराज आज दमोह जिले के दौरे पर जाने वाले थे। लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से फिलहाल मुख्यमंत्री का दौरा स्थिगित कर दिया है। सीएम आज दमोह के तहसील ग्राउंड से लाडली बहना योजना के सम्मेलन में शामिल होने दमोह आ रहे थे। कार्यक्रम को लेकर अभी नई तारीख सामने नहीं आई है।

प्रस्तावित था रोड शो

दमोह में मुख्यमंत्री का रोड भी होने वाला था जारी शेड्यूल के मुताबिक तीन गुल्ली से उनका रोड कार्यक्रम भी होना था जो फिलहाल टल गया है। सीएम के आयोजन को लेकर जिले में बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही थी। सैकड़ों वाहनों में पेट्रोल भरवाकर उन्हें कार्यक्रम के लिए तैयार की जा चुकी थी।

मलैया परिवार से मिलने वाले थे सीएम

सीएम के कार्यक्रम को लेकर यह भी शहर में चर्चा है कि मुख्यमंत्री यह संदेश देने दमोह आ रहे थे कि अब मलैया परिवार से पार्टी की दूरियां दूर हो चुकी है आगामी विधानसभा चुनाव को मलैया परिवार बीजपी के साथ है। अब कोई मतभेद नहीं बचा है।

उपचुनाव में बीजेपी को मिली थी हार

आपको बता दें कि दमोह में हुए उपचुनाव में बीजेपी को करारी हार मिली थी। जिसके बाद मलैया परिवार पर पार्टी के अंदर भीतरघात का आरोप लगा था। उपचुनाव में जंयत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने भी भाजपा से टिकट मांगा था। लेकिन टिकट राहुल लोधी को मिला जिनकी उपचुनाव में हार गई थी।

जयंत मलैया पर लगा था भीतरघात का आरोप

इसके बाद भाजपा ने जयंत मलैया को एक नोटिस दिया था और सिद्धार्थ और उनके समर्थक मंडल अध्यक्ष की पूरी टीम को पार्टी से बाहर कर दिया था, जिन्हें हाल ही में भोपाल में एक कार्यक्रम के तहत पार्टी में वापस लिया गया है।

चुनावी साल में युवाओं को साधने में जुटी सरकार

भोपाल। चुनावी साल में युवाओं को साधने में जुटी सरकार है। इसी सिलसिले में आज सीएम शिवराज सिहं चौहान युवाओं से संवाद करने वाले है। वही आज सीएम 10 युवाओं से संवाद भी करेंगे।

भोपाल के लाल परेड मैदान में आज प्रदेश भर से आए करीब 4 हाजर से अधिक जनसेवा मित्रों को नियुक्ति पत्र सौंपेगे।  जनसेवा मित्र पिछले छह माह से प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड तक पहुंचकर जनता की सेवा कर रहे है। इन्हें 52 जिलों के 313 विकासखंडों में काम सौंपा गया है।

10 हजार से ज्यादा युवाओं से संवाद करेंगे

बता दें कि इन युवाओं को मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम में 18 से 29 आयुवर्ग के स्नातक और स्नातकोत्तर युवाओं को शामिल किया गया है। सभी इंटर्न को आठ हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जा रहा है। अब मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम के दूसरे बैच में 9390 जनसेवा मित्र कार्य करेंगे।प्रदेश सरकार की विकास यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

ये भी पढ़ें:

Nitin Chandrakant Desai Case: पुलिस को देसाई के कार्यालय से मिला वॉयस नोट, जानें क्या हुआ खुलासा

MP Weather Update: जबलपुर सहित इन जिलों में Heavy Rain का Red Alert, स्कूलों में छुट्टी, 5 अगस्त यही रहेगा मौसम का हाल

Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

Side Effects of WFH: क्या आप भी कई घंटों एक जगह बैठकर करते हैं काम, सेहत के लिए ऐसे होता है नुकसानदायक

Aaj ka Panchang: कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि, शुकवार का दिन, क्या कहता है आज का पंचांग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article