Damoh Road Accident : शादी से लौट रहा परिवार हादसे का हुआ शिकार, 11 यात्री घायल,5 की हालत गंभीर

देर रात करीब दो बजे दमोह जबलपुर Damoh Road Accident स्टेट हाइवे पर एक सड़क हादसे में ग्यारह लोग घायल हुए है, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बानी हुई है।

Damoh Road Accident : शादी से लौट रहा परिवार हादसे का हुआ शिकार, 11 यात्री घायल,5 की हालत गंभीर

दमोह। देर रात करीब दो बजे दमोह जबलपुर Damoh Road Accident स्टेट हाइवे पर एक सड़क हादसे में ग्यारह लोग घायल हुए है, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बानी हुई है। दमोह के एसपी एम नगर में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद गुप्ता परिवार मिनी यात्री बस से जबलपुर जा रहे थे तभी दमोह जिले के नोहटा थाने के तहत अभाना के पास मिनी बस और सामने से आ रही एक जीप में टक्कर हुई और अनियंत्रित होकर मिनी बस एक खेत में पलट गई।

छह लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया
बस में सवार जबलपुर निवासी पंद्रह लोगों में से ग्यारह लोगों को चोटें आई है जिन्हें दमोह के जिला अस्पताल लाया गया जहां पांच लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है, जबकि छह लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। घायलों में महिलायें और बच्चे भी शामिल है। बस हादसे के बाद नोहटा पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article