भोपाल। मध्य प्रदेश का Damoh Methane Bhandar एक जिला जिसपर इस समय पूरी दुनिया की नजर है। इस जिले में काफी लंबे समय से ONGC की टीम जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि 1120 करोड़ रुपए खर्च कर 28 कुएं खोदे जा चुके हैं। अभी 6 से 8 कुओं की तलाश की जा रही है, जिनमें मीथेन गैस होने की संभावना है। वहीं इस मामले में ONGC के वैज्ञानिक डॉ. एनपी सिंह का कहना है काईखेड़ा और पथरिया के बोतराई और कमता गांव में गैस मिली है।
24 गांवों में मीथेन गैस का भंडार
जानकारी के अनुसार दमोह जिले के हटा के 24 गांवों में मीथेन गैस का भंडार मिला है। बोरिंग से पानी की जगह आग निकल रही है। सेमरा रामनगर गांव में एक कुएं में डेढ़ किमी गहराई पर ज्वलनशील गैस निकली।
ONGC की टीम को क्षेत्र के लोगों ने अपने बोरिंग दिखाए, जिनमें से गैस निकल रही है और आग पकड़ रही है। इसके बाद जांच की गति और तेज की गई। इसके उपयोग को लेकर कार्ययोजना बनाई जा रही है।