Damoh Kinner Fight :बधाई मांगने और क्षेत्र को लेकर दो किन्नरों के बीच हुआ विवाद, दोनों के बीच चले लात-घूंसे

हटा में शुक्रवार को मछराई के पास दो किन्नरों Damoh Kinner Fight  में जमकर लात घूसे चले। किन्नरों के बीच चले इस लात-घूंसों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई,लेकिन किसी ने बीच बवाच नहीं किया।

Damoh Kinner Fight :बधाई मांगने और क्षेत्र को लेकर दो किन्नरों के बीच हुआ विवाद, दोनों के बीच चले लात-घूंसे

दमोह। हटा में शुक्रवार को मछराई के पास दो किन्नरों Damoh Kinner Fight  में जमकर लात घूसे चले। किन्नरों के बीच चले इस लात-घूंसों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई,लेकिन किसी ने बीच बवाच नहीं किया। मार पीट के बाद एक किन्नर ने दूसरे किन्नर को सड़क पर घसीटा और कैंची से बाल काट दिए।
जानकारी के अनुसार दोनों किन्नरों के बीच बधाई मांगने की बात को लेकर विवाद हुआ।

मछराई इलाके में एक परिवार में शादी हुई थी

बताया जा रहा है कि मछराई इलाके में एक परिवार में शादी हुई थी। जिस के लिए एक किन्नर ने घर पहुंचकर बधाई ले ली थी, लेकिन दूसरे दिन शुक्रवार को दूसरा किन्नर उसी घर से बधाई लेने पहुंचा। तभी किसी ने पहले किन्नर को फोन पर मामले की सूचना दी। खबर मिलते ही किन्नर अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गया।किन्नरों के बीच क्षेत्र में बधाई मांगने और असली-नकली की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि किन्नर ने साथियों के साथ मिलकर बधाई मांगने आई दूसरे किन्नर की पिटाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article